मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
विकासखंड की ग्राम पंचायत अंबाडी के गांव मुश्काबाद में जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अशोक सम्राट हलाली डैम की नहर का पानी ओवरफ्लो होकर एक किसान के खेत में पहुंच गया। जबकि किसान ने एक दिन पहले ही खेत में बोवनी की थी। दीवानगंज रेलवे स्टेशन सेमरा निवासी जावेद खान, ने बताया कि उन्होंने मुश्काबाद में तीस हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन लीज पर ले रखी है। लेकिन नहर का पानी उनके खेतों में भर गया, जिससे उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जल हलाली डैम के संसाधन विभाग के सब-इंजीनियर केके. खरे और अन्य कर्मचारी किसान के खेत पर पहुंचे।
सब-इंजीनियर ने किसानों को मुआवजे के लिए आवेदन देने को कहा है और आश्वासन दिया कि उचित मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने किसानों पर भी आरोप लगाया कि कुछ किसान खुद नहर के गेट रात में खोल देते हैं, जिससे पानी ओवरफ्लो होकर किसानों के खेत में भर जाता है।
जब नहर पर चौकीदार है तो फिर अन्य किसान कैसे नहर के गेट खोल लेते हैं। ग्रामीणों और किसान कहना है कि यह समस्या पिछले कई सालों से है। इससे पहले भी कई किसान की फसलों में नहर का पानी घुस चुका है।
लेकिन अब तक उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला है। वहीं, सब-इंजीनियर का कहना है कि रेलवे विभाग द्वारा नहर के क्रॉसिंग का काम अधूरा है। जब रेलवे द्वारा यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा, तब नहर के ओवरफ्लो की समस्या खत्म हो जाएगी।
इनका कहना हे
रात के समय किसी किसान ने नहर के ज्यादा गेट खोल दिए थे जिस कारण जावेद के खेत में पानी भर गया है।
जावेद खान से कह दिया है कि एसडीओ के पास आवेदन लेकर आ जाना ओर पटवारी से सर्वे भी करा लिया जाएगा जो भी उचित मुआवजा होगा दिलवा दिया जाएगा।
कमलेश कुमार खरे सब इंजीनियर
मेरे खेत में 12 दिसंबर को भी पानी ओवरफ्लो होकर खेत में घुस गया था उस समय मैं खेत नहीं बोया था। आज फिर डबल से मेरे खेत में पानी घुस गया जिसमें लगभग 1 एकड़ की फसल बर्बाद हो गई है। मुझे मुआवजा का आश्वासन दिया गया है मगर इससे पहले जिन किसानों के खेत में पानी घुसा है उनको आज तक मुआवजा नहीं मिला। विभाग मुझे उचित मुआवजा दे।
जावेद खान कृषक निवासी सेमरा