भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए नया नारा दिया है। ‘तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार’। बता दें कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने नारा दिया था ‘अबकी बार मोदी सराकर’। ये नारा तत्कालीन लोकसभा चुनाव में इतना पॉपुलर हुआ था कि हर किसी की जुबान पर सिर्फ मोदी सरकार, मोदी सरकार नाम था। इसी नारे के चलते भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में अपने दम पर केंद्र में सरकार बनाई थी।