हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
उज्जैन के तत्कालीन प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से नारी सम्मान योजना की विधिवत घोषणा की उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही इस योजना से महिलाओं को 1500 रू. प्रतिमाह आर्थिक सहायता और 500 रू. में रसोई गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जायेगा। इस तरह से एक तरफ कांग्रेस सरकार महिलाओं को सालाना 18000 रु. देगी तो दूसरी तरफ मौजूदा कीमतों पर हर सिलेण्डर पर महिलाओं को 600 रू. से अधिक की बचत होगी। यानी सालाना लगभग 25 हजार रुपये की बचत होगी।पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि महिलाओं के विषय में इस तरह की योजना लाने का संकल्प कमलनाथ जी जैसे दूरदृष्टि रखने वाले नेता ही कर सकते हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि आज से ही पूरे प्रदेश में नारी सम्मान योजना के फार्म भरना शुरू हो जायेंगे। इस कार्य में कांग्रेस पार्टी के बूथ पदाधिकारी, मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारी, ब्लाक और विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी शामिल रहेंगे,फार्म भरवाने का काम घर-घर जाकर कराया जायेगा। कांग्रेस का कार्यकर्ता इस फार्म को भरवायेगा और उसकी पावती रसीद पार्टी कार्यालय में जमा होगी। इस फार्म में सम्मानित महिलाओं को सामान्य जानकारी जैसे स्वयं का नाम, आधार कार्ड, बूथ संख्या, विधानसभा क्रमांक जैसी जानकारियां भरना होंगी।
इस अवसर पर कांग्रेस के उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया ,नगर निगम विपक्ष नेता रवि राय, राजेंद्र वशिष्ठ, कमल पटेल ,भरत पोरवाल ,श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी ,भरत शंकर जोशी, विक्की यादव सहित कांग्रेस के नेतागण मौजूद थे।