Let’s travel together.
Ad

इस खिलाड़ी ने तोड़ा कोच रिकी पोंटिंग का भरोसा

18

दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में अभी तक काफी खराब रहा है. इस सीजन के शुरुआती 7 मैचों में से दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 2 मुकाबलों में ही जीत मिली है. दिल्ली कैपिटल्स पर अब इस सीजन से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. टीम के इस खराब खेल के बाद हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है.

इस खिलाड़ी ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का भरोसा

नेट पर कड़ा अभ्यास करने वाले पृथ्वी शॉ से रिकी पोंटिंग को जल्दी ही एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच ने स्वीकार किया कि दूसरी टीमों के कई सलामी बल्लेबाज उनसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. पृथ्वी शॉ को छह मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद आखिरकार बाहर रखा गया और अब उनकी जल्दी वापसी मुश्किल लगती है. पोंटिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच से पहले कहा , ‘पिछले 12 आईपीएल मैचों (2022 के मिलाकर) से पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक नहीं लगाया है. दूसरी टीमों के शीर्षक्रम के कई बल्लेबाज उससे बेहतर खेल रहे हैं.’

इस वजह से टीम में किया गया था शामिल 

इस आईपीएल में पृथ्वी शॉ ने छह मैचों में 47 रन बनाए हैं. पोंटिंग ने कहा, ‘फॉर्म में होने पर पृथ्वी मैच विनर है. यही वजह है कि उसे टीम में बरकरार रखा गया था क्योंकि अगर वह टिक गया तो हम मैच जीत सकते हैं. इस सीजन में हालांकि वह अच्छा नहीं खेल सका. छह मैचों में करीब 40 रन बनाए है जिससे हमारा काम नहीं चलने वाला. उसे बाहर रखने का फैसला कठिन था लेकिन उम्मीद है कि हमने जो टीम चुनी है, वह कल का मैच जीतेगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस साल जब वह आया तो कुछ सप्ताह एनसीए में बिताकर आया था. उसने फिटनेस पर काफी मेहनत की है और नेट पर उसकी मेहनत को देखकर मुझे लगता था कि यह साल उसके लिए बड़ा होगा लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं.’

सनराइजर्स हैदराबाद को भी जीत का इंतजार 

दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उसमें बार-बार बदलाव देखने को मिले हैं. मार्कराम ने कहा, ‘ज्यादा बदलाव से निरंतरता नहीं बन पाती. मेरा मानना है कि निरंतरता रखने से ही नतीजे मिलते हैं. उम्मीद है कि अब बल्लेबाजी में निरंतरता बनी रहेगी.’

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811