विदिशा से तोरणसिंह शिल्पकार
तहसील विदिशा के ग्राम देहरी में हेमराज रवि एवं उसके साथियों ने मिलकर ममता बाई किरार को लहूलुहान कर किया।
घटना के अनुसार ममता बाई किरार के घर पर आकर हेमराज रवि एवं उनके अन्य साथियों ने मिलकर लाठी लोहे की राड से हमला कर दिया ।जिसमें ममता बाई किरार और उसके परिवार वाले गंभीर रूप से घायल हो गए घायल स्थिति में जिला चिकित्सालय लाया गया ममता बाई के सिर में करीब 10 12 टांके आए हुए और ममता बाई के पति का हाथ टूट गया और परिवार वाले भी घायल है ममता बाई की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने भोपाल रेफर कर दिया