– शिवपुरी के अल्पप्रवास पर आए गृहमंत्री ने एक होटल पर पी चाय
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का शिवपुरी में शुक्रवार को अलग अंदाज देखने को मिला। यहां पर सड़क पर बैठकर सामान बेचने वाली महिलाओं को (पटवा महिलाओं को) को उन्होंने रुपए बांटे। अल्प प्रवास पर शिवपुरी आए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अपने कुछ नजदीकी लोगों के घर पर गए और वहां पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
इस दौरान जब वह गांधी चौक पर पहुंचे तो वहां पर जमीन पर बैठकर सामान बेचने वाली महिलाओं को रुपए बांटे और उनका हालचाल जाना उनकी शुभकामनाएं ली। इसके बाद शिवपुरी के गांधी चौक पर विष्णु होटल पर चाय पीने पहुंचे और यहां पर चाय की चुस्कियां लीं।
इस दौरान गृहमंत्री ने स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। शिवपुरी स्थित विष्णु होटल पर पिछले कई सालों से ृगृहमंत्री चाय पीते आ रहे हैं और जब भी वह शिवपुरी आते हैं तो यहां पर समय निकालकर चाय पीने के लिए अवश्य आते हैं। यहीं अंदाज इस बार भी जारी रहा। गांधी चौक पर स्थित विष्णु होटल पर बैठकर चाय पीने के बाद वह शिवपुरी से ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।