संजय बेचेंन
शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आज शिवपुरी पहुंचे जहां सहरिया क्रांति से जुड़े आदिवासियों ने उनका अनूठे अंदाज में स्वागत किया
आज शिवपुरी आगमन पर सहरिया क्रांति से जुड़े आदिवासी भाइयों ने कल्याण आदिवासी व सहरिया क्रांति युवा अध्यक्ष अजय आदिवासी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री व अपने प्रिय नरोत्तम मिश्रा का अनूठे अंदाज़ में स्वागत किया। आदिवासियों ने उन्हें अपने हाथों से जंगल के मौसमी फल बेर खिलाये व जड़ीबूटी व आँवला फल की मालाएं पहनाईं।
सहरिया क्रांति के कल्याण आदिवासी ने बताया कि चूंकि डॉ नरोत्तम मिश्रा हम गरीब आदिवासियों की सुनवाई तत्काल करते हैं , व हमेशा हित सोचते हैं , अभी पिछले माह ही उन्होंने 41 सहरिया आदिवासियों की लीक से हटकर मदद की थी व महाराष्ट्र से उन्हें सकुशल शिवपुरी पहुंचवाया था , जिससे गरीब घरों में रौनक लौट आई थी ,आदिवासी समाज ने उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानकर अभिनन्दन किया ।