Let’s travel together.

रीजन कॉन्फ्रेंस शुप्रकाश में लायंस क्लब आर्या अनेकों सम्मानों से हुआ सम्मानित

0 49

विदिशा।  इस सत्र की जून माह की शानदार मीटिंग का आयोजन हुआ । रीजन पब्लिक रिलेशन ऑफिसर लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि अध्यक्ष लायन शशि सिलाकारीजी एवं उनकी टीम के नेतृत्व में नवीन कार्यकारिणी गठित हुई । जिसमें वर्ष भर का लेखा जोखा एवम विशेषता स्वरूप लायन इंटरनेशनल के 107वर्ष भी 7 जून को पूर्ण हुए को साथ मैं लेकर मीटिंग आयोजित की गई।
वर्ष 2024-2025 की आगामी नवनिर्वाचित टीम अध्यक्ष लायन निकिता सोनी , सचिव लायन मंजू पांडे , कोषाध्यक्ष लायन निर्मल जी प्रथम उपाध्यक्ष रश्मि ताम्रकार को सेवा समर्पित संस्था लायंस आर्या के अति महत्वपूर्ण पदों के दायित्व पर मनोनित किए जाने पर सहर्ष बधाई देते हुए आर्या कीअति कर्मठ टीम शशि सिलाकारी , निष्ठा नेमा, उषा चोबे ने आगामी नेतृत्व को बधाई एवम् शुभकामनाएं देते हुए आपका कार्यकाल स्वर्णिम रहे ऐसी मंगलकामनाएं की। उपस्थित सभी आर्या फ्रेंड्स ने लायन शशि सिलाकरी ,Mjf लायन dr. निष्ठा नेमा,लायन उषा चौबेजी एवम समस्त लायन साथियों ने इस वर्ष के शानदार कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए आर्या टीम को बहुत बहुत बधाई दी।

श्री तारा हेरिटेज में आयोजित रीजन कांफ्रेंस सुप्रकाश से प्राप्त अनेक सम्मान के लिए भी आर्या क्लब बधाई का पात्र हे।रीजन से प्राप्त अवार्ड रीजन ऑफ प्रेसीडेंट, प्लेटिनम जोन अभिलाषा बिंदल डायमंड सचिव निष्ठा नेमा डायमंड कोषाध्यक्ष, उषा चोबे ,क्लब ऑफ द रीजन,प्राउड आफ रीजन शशि अग्रवाल फर्स्ट बैनर प्रेसेंटेशन सम्मान प्रेसिडेंट शशि सिलाकारी,रीजन से प्राप्त हुए। साथ ही E – waste पर किए गए कार्य हेतु इंदौर में आयोजित मल्टीपल कन्वेंशन मे एप्रिसिएशन अवार्ड आर्या को प्राप्त हुआ इसी तारतम्य में ।7 जून इंटरनेशनल स्थापना दिवस पर पीडीपी mjf लायन अतुल शाह जी,ACS mjf लायन राजकुमार सर्राफ, रीजन चेयर पर्सन लायन सुचिता सोनी, जोन चेयर पर्सन लायन अभिलाषा बिंदलस fdi लायन शशि अग्रवाल ,वरिष्ठ लायन सुषमा बिरथरे, लायन मुदित बंसल तथा रीजन इंडिगो के सभी अध्यक्ष एवं आर्या फ्रेंड्स के साथ केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर lion रेखा श्रीवास्तव, mjf लायन मेघा दुबे,संध्या कौशल,mjf सुलभा गानू,रूपलता सोनी , छाया नामदेव,स्वर्णा सोनी, अमोल अग्रवाल, अर्चना सोनी, रोहित अग्रवाल, सहित इनकमिंग एंड आउट गोइंग टीम एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे। पीडीपी लायन अतुल शाह ने क्लब की प्रशंशा करते हुए कहा कि विश्व की नम्बर वन NGO के मेंबर होने पर हम सभी को गर्व है। उक्त जानकारी लायन प्रेसिडेंट शशि सिलाकारी ने प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811