Let’s travel together.

भतीजे ने खाया जहर, तो चाची ने फांसी लगाकर दी जान; रुह कंपा देगा कानपुर का ये सुसाइड केस

0 46

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भतीजे ने चाची के लिए जहर खाकर जान दे दी. यह घटना चाची और भतीजे के पवित्र रिश्ते को शर्मचार करने वाली है. कानपुर में चाची और भतीजे के पवित्र रिश्ते में पहले प्यार और फिर अवैध संबंध के सामने की बात सामने आई. भतीजा अपनी चाची से मिलने का दबाव बना रहा था, लेकिन उन दोनों के अवैध संबंध की बात गांववालों को पता चल जाने के कारण चाची ने मिलने से मना कर दिया.

भतीजा इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने बाजार में सामान खरीदने गई चाची को मार्केट में जमकर पीट दिया. पीटने के बाद जहर खाकर वह खेत की ओर चला गया, जहां उसकी मौत हो गई. बाद में युवक के मौत की सूचना मिलने के बाद चाची ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. दोनों की मौत के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. दोनों के अवैध संबंध होने की बात पूरे गांव में फैल चुकी थी.

प्रेमी के मौत को नहीं बर्दाश्त कर पाई चाची

युवक अपनी पत्नी और पांच बेटों के साथ रहता है. पड़ोस में ही उसके बड़े भाई का परिवार भी रहता है. पीड़ित युवक के मुताबिक, शुक्रवार शाम वह मजदूरी करने अपने शहर गया हुआ था. शाम को उसकी पत्नी बच्चों के कपड़े खरीदने के लिए सचेंडी बाजार गई हुई थीं. इसी दौरान उसका 35 साल का भतीजा आया और बीच बाजार में अपनी चाची की पिटाई कर दी.

इसके बाद भतीजे ने खुद की जान देने का फैसला लिया. पिटाई के बाद भतीजा जहरीला पदार्थ खाकर खेतों में चला गया. इसके बाद उसकी मौत हो गई और शव खेत में पड़ा मिला. शाम को लौट कर आए पति को पत्नी ने आप बीती बयां की, जिसके बाद पति ने भतीजे की तलाश शुरू हुई. बाद में पता चला कि भतीजे ने जहर खा कर अपनी जान दे दी है. उसका शव खेत में पड़ा मिला है. जैसे ही इस बात की जानकारी चाची को मिली तो उसने भी जान देने का मन बना लिया और भतीजे की मौत की जानकारी के मिलने के बाद अगले दिन तड़के सुबह चाची ने भी दुपट्टे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया क्लब सचिव का जन्म दिवस     |     आईएफएमआईएस में कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया     |     रामलीला मेले के दूसरे दिवस शहर में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात     |     प्रसिद्ध तबला वादक और पद्म विभूषण सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री पुरस्कृत जोधइया बाई के निधन पर व्यक्त किया शोक     |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |     कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811