Let’s travel together.

बिहार की शम्मा परवीन बनी पूनम, यूपी के शिवम शर्मा संग लिए सात फेरे…ऐसी है लव स्टोरी

0 31

उत्तर प्रदेश के बरेली में मुस्लिम युवती ने प्यार की खातिर सनातन धर्म अपनाया. अपना नाम शम्मा परवीन से बदलकर पूनम देवी रखा. फिर प्रेमी शिवम शर्मा से शादी कर ली. ये शादी अब बरेली में चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, युवती मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली है. जबकि, शिवम शर्मा यूपी के बलिया का रहने वाला है.

शम्मा से पूनम बनी युवती का कहना है कि उसने तीन तलाक के डर और कजिन मैरिज के डर से ये कदम उठाया है. युवती का कहना है कि उसे इस्लाम में ये सब कुरीति पसंद नहीं है. इसलिए उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी शिवम से शादी की है.

कैसे हुई थी प्रेमी शिवम से मुलाकात?

युवती का कहना है कि उसकी शिवम से एक शादी के दौरान मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों में फोन नंबर की अदला-बदली हो गई थी. शम्मा से पूनम बनी युवती का कहना है कि फोन पर बात करते-करते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों के परिवार वालों को भी इस रिश्ते के बारे में पता चल गया. युवती के मुताबिक, उसका परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. शिवम का परिवार भी हामी नहीं भर रहा था. ऐसे में उन दोनों ने बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में पहुंचकर शादी की है.

कजिन मैरिज के खिलाफ युवती

युवती का कहना है कि उसे इस्लाम में कजिन मैरिज पसंद नहीं है. उसे तीन तलाक से भी डर लगता था. ऐसे में उसने अपना धर्म त्याग दिया और हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी शिवम से विवाह कर लिया. पूनम देवी का कहना है कि उसे जानवरों से बहुत प्यार है. गाय को वो सबसे ज्यादा पसंद करती है. लेकिन वहां गाय के मांस का इस्तेमाल होता था. जो उसे पसंद नहीं था. जबकि, हिंदुओं में गाय को पूजा जाता है. ये बात उसे बहुत पंसद आई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     तीसरी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक की हो रही है परीक्षाएं     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर हुए गहरे गहरे गड्ढे, 12 महीना में 100 दुर्घटनाएं 130 घायल 30 की मौत     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811