रायसेन सुल्तानपुर से तारकेश्वर शर्मा
झारखंड में दुमका की 17 साल की अंकिता सिंह की पेट्रोल डालकर आग में झोंक देने से हुई निर्मम हत्या को लेकर नगर के युवाओं ने विशाल रैली के माध्यम से घटना में लिप्त शाहरुख को फांसी देने की मांग की !
विगत दिवस झारखंड के दुमका की अंकिता सिंह की पेट्रोल डालकर की गई निर्मम हत्या को लेकर नगर के युवाओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नगर के चौराहों से विशाल रैली के माध्यम से, अंकिता के हत्यारों को फांसी दो साले को विशाल रैली में नारे के माध्यम से अपना विरोध दर्ज किया, इस दौरान बड़ी संख्या में एकत्रित युवाओं ने नगर के बस स्टैंड चौराहे पर अपराधी शाहरुख के पुतले को फांसी पर लगाते हुए जूते मारते हुए, पेट्रोल के हवाले कर दिया इस दौरान युवाओं ने झारखंड सरकार से शाहरुख को फांसी देने की मांग की !