मजदूरों को नियत मजदूरी का भुगतान नही
गंजबासौदा विदिशा से राजीव शर्मा
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशन में राजस्व, पुलिस, खनिज तथा श्रम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गंज बासौदा के ग्राम चौरावर में श्री अब्दुल मतीन की खदान एवं क्रेशर की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि पट्टेदार के पक्ष में स्वीकृत खदान सर्वे नंबर 28 रकबा एक हेक्टेयर में उत्खनन नहीं किया जाकर स्वीकृत क्षेत्र के बाहर 1.41 हेक्टेयर क्षेत्र पर अवैध रूप से खनन किया जा रहा था। अवैध खनन करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करते हुए क्रेशर सील कर दी गई है। क्रेशर स्थापित निजी भूमि खसरा नंबर 220/1 में क्रेशर मशीन के पास अवैध उत्खनन पाए जाने पर अवैध खनन का प्रकरण कायम किया गया है।
इसके अलावा राजस्व विभाग की टीम के द्वारा डायवर्सन नहीं पाए जाने पर प्रकरण कायम किया गया है। श्रम विभाग के अधिकारियों के द्वारा भी जांच पड़ताल में नियत मजदूरी का भुगतान नहीं किए पाये जाने पर कार्यवाही की गई है। खाद्य विभाग के द्वारा भी घरेलू सिलेंडर का उपयोग किए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
गुरुवार को ही राजस्व, खनिज, पलिस तथा श्रम विभाग ने संयुक्त रूप से ग्राम शिवरामपुर में जफर कुरैशी द्वारा किए जा रहे निर्माणाधीन वेयर हाउस का स्थल निरीक्षण किया गया।
मौके पर विभागों के जांच दल सदस्यो को निर्माणाधीन वेयर हाउस निर्माणकर्ता के प्रतिनिधि द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जा सके। मौके पर भौतिक सत्यापन कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जांच के दौरान श्रम विभाग द्वारा नियत मजदूरी का भुगतान नहीं करना पाया गया है ततसंबंध में प्रकरण कायम कर कार्यवाही की गई है।
दल के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया है कि आज जांच पड़ताल में मौके पर सर्वे क्रमांक 527/3/1/3 रकबा 0.523 हेक्टेयर एवं खसरा नं 527/3/1/2, रकबा 0.523 हेक्टेयर क्षेत्र पर वेयर हाउस का निर्माण किया जाना पाया गया। दोनों निर्माणाधीन वेयर हाउस के भूमि स्वामी जफर मोहम्मद कुरैशी खसरा नंबर 527/3/1/3 एवं शाहनाज कुरैशी खसरा नं 527/3/1/2, राजस्व रिकार्ड अनुसार जांच की गई है।
बासौदा में सम्पन्न हुई उपरोक्त कार्यवाही के दौरान बासौदा तहसीलदार श्री कमलसिंह मंडेलिया, नायब तहसीलदारद्वय श्री दोजीराम अहिरवार, श्री दिनकर चतुर्वेदी के अलावा जिला खनिज अधिकारी श्री मेहताब सिंह रावत, खनिज निरीक्षक पंकज वानखेड़े, श्रम निरीक्षक श्री विवेक पचौरी और श्री राम कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस बल साथ मौजूद रहा।