सीहोर से अनुराग शर्मा
सीहोर SP मयंक अवस्थी की नवीन पहल ई जनसुनवाई की शुरुवात के माध्यम से आवेदकों को मिल रहा है लाभ जिले के समस्त थानों को ई
जनसुनवाई से जोड़ा गया जिसके चलते आवेदक अपना आवेदन लेकर थाने में आता है और प्रति मंगलवार को sp मयंक अवस्थी वर्चुवली सभी थानों में आये आवेदनों ओर आवेदकों से रूबरू होकर आवेदन पर की गई कार्यवाही के विषय मे संबंधित थाना प्रभारी ओर आवेदक से बात कर सुनिश्चित करते है कि आवेदक पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट है या नही
इस प्रकार ई जनसुनवाई के माध्यम से आवेदनकर्ता को sp कार्यालय आने की आवश्यकता नही होती है जिससे आवेदनकर्ता का समय और पैसा दोनों की बचत होती है