गोहरगंज/रायसेन। पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा के के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में संपूर्ण रायसेन जिले के समस्त थानों में आम नागरिकों दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों तथा साइबर धोखाधड़ी आदि महत्वपूर्ण जानकारी के संबंध में थाना स्तर पर प्रत्येक ग्राम तथा कस्बे में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिससे की आम नागरिकों में जन जागरूकता बढ़ सके।
इसी क्रम में थाना गोहरगंज अंतर्गत थाना प्रभारी आरके चौधरी एवं स्टॉप सहायक उप निरीक्षक दिलीप ,प्रधान आरक्षक राम मनोहर, विजय आरक्षक बृजेश, महिला आरक्षक वर्षा द्वारा कस्बा गोहरगंज तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों तथा हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों तथा आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति वाहन चलाने के संबंध में सावधानी, साइबर मोबाइल ओटीपी धोखाधड़ी इत्यादि के संबंध में जानकारी दी जा कर जन जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया ,ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके हेलमेट लगाकर चलें शराब के नशे में वाहन ना चलाएं वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें सीट बेल्ट का प्रयोग करें धीमी गति से
चले, अपनी निजी जानकारी मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट ओटीपी या अज्ञात आने वाले मैसेज लुभावने मैसेज इत्यादि से सावधान जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां तथा इनके अभाव में होने वाली दुर्घटनाओं तथा वित्तीय नुकसान के बारे में जन जागरूकता फैलाई गई इस जन जागरूकता का प्रमुख उद्देश्य ही है की सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके , ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी से आम नागरिक बचे रहें तथा आम नागरिक यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो सकें ।