Let’s travel together.

क्षेत्र में लूट चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं पर जिला पंचायत सदस्य ने जताई चिंता

0 530

रायपुर से सुरेंद्र जैन

क्षेत्र में बढ़ती लूट चोरी चाकूबाजी की घटनाओं पर जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने गहरी चिंता जताई है।
जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने कहा कि जब से जिले के एसपी ने अपराधियों पर अंकुश लगाने थाना प्रभारीयो पर जवाबदेही तय की है तब से थानों पर अपराधों और अपराधियों पर नकेल कसने के बजाय बढ़ते अपराधों को छुपाने और मामले को थाने तक सीमित करने या छोटा अपराध बनाने और अपने अपने थाना क्षेत्र में कम अपराध घटित होना बताने की होड़ और प्रतिस्पर्धियों हो रही है।
उन्होंने कहा कि जहां तक धरसींवा थाना क्षेत्र की बात है तो सिलयारी क्षेत्र में चोरी ,नशा कारोबारी,जुंआ सट्टा सिलतरा में आये दिन लूट ,चाकूबाजी,सट्टेबाजी, गुटों में भिड़ंत और धरसींवा में सुनियोजित चोरी, लूट,नशा खोरी,सट्टे बाजी, ठगी प्रमुख है।
छोटे छोटे बच्चे युवाओं में बढ़ती नशे की लत और नैतिकता का हनन और चोरों अपराधियों, ठगों पर कार्यवाही न होना कुछ छुटभैयों और पुलिस की सांठगांठ से अपराधियों के हौसले बुलंद कर रही है , मज़ेदार बात ये हैं कि पुलिस वाले साधारण शिकायत पर या आपसी घरेलू कहासुनी हो या बड़े चाकूबाजी की घटना हो उन्हें 151 की धारा में तहसील कार्यालय तक ही सीमित कराने की जगह बन गईं है धन और पहुच का प्रभाव बढ़ने से अपराधों में बढोत्तरी हो रही है जँहा एक व्यक्ति सरकारी शराब सार्वजनिक जगह पर शराब पीते पाए जाने पर जेल भी भेज दिया जाता है तो एक चाकूबाजी कर, लड़की को जान से मारने चाकू घोपने के बाद भी जमानत दे दिया जाता है ऐसे सैकड़ो उदाहरण है उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के पदाधिकारी सत्ता का दुरुप्रयोग कर रहे है जबकि सत्ताधारी दल के पदाधिकारियों की प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि वह अपराधों पर अंकुश लगवाने खुद आगे आएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

वर्षा थमने से किसानो ने ली राहत की सांस,फिर थ्रेशर् से गेहूं चना निकालने में जुटे     |     एमपीआरडीसी के सारे जतन भी नही रोक पा रहे बालमपुर घाटी की दुर्घटनाएं     |     भाजपा राज में युवा, महिला और किसान परेशान, आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार मप्र में- जीतू पटवारी     |     मध्य प्रदेश में छह सीटों पर उत्साह के बीच तीन बजे तक 53.40 प्रतिशत मतदान     |     नीलगंगा चौराहे पर दो भाइयों ने मिलकर युवक की चाकू मारकर हत्या की     |     मप्र हाई कोर्ट ने तथ्य छिपाकर याचिका दायर करने पर लगाया 10 हजार जुर्माना, दी सख्त हिदायत     |     श्रम न्यायालय के आदेशानुसार शेष राशि का भुगतान ब्याज सहित करें, हाई कोर्ट ने दी 45 दिन की मोहलत     |     पांच महीने में 21 लाख रुपये बढ़ी शिवराज स‍िंंह चौहान की संपत्ति     |     इंदौर से चार रूट पर चलाई चार समर स्पेशल ट्रेन, फिर भी लंबी वेटिंग     |     पद्मश्री जोधइया बाई बैगा नहीं डाल सकीं वोट, उमरिया में उनके घर पर भी नहीं पहुंचा मतदान दल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811