रायपुर से सुरेंद्र जैन
क्षेत्र में बढ़ती लूट चोरी चाकूबाजी की घटनाओं पर जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने गहरी चिंता जताई है।
जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने कहा कि जब से जिले के एसपी ने अपराधियों पर अंकुश लगाने थाना प्रभारीयो पर जवाबदेही तय की है तब से थानों पर अपराधों और अपराधियों पर नकेल कसने के बजाय बढ़ते अपराधों को छुपाने और मामले को थाने तक सीमित करने या छोटा अपराध बनाने और अपने अपने थाना क्षेत्र में कम अपराध घटित होना बताने की होड़ और प्रतिस्पर्धियों हो रही है।
उन्होंने कहा कि जहां तक धरसींवा थाना क्षेत्र की बात है तो सिलयारी क्षेत्र में चोरी ,नशा कारोबारी,जुंआ सट्टा सिलतरा में आये दिन लूट ,चाकूबाजी,सट्टेबाजी, गुटों में भिड़ंत और धरसींवा में सुनियोजित चोरी, लूट,नशा खोरी,सट्टे बाजी, ठगी प्रमुख है।
छोटे छोटे बच्चे युवाओं में बढ़ती नशे की लत और नैतिकता का हनन और चोरों अपराधियों, ठगों पर कार्यवाही न होना कुछ छुटभैयों और पुलिस की सांठगांठ से अपराधियों के हौसले बुलंद कर रही है , मज़ेदार बात ये हैं कि पुलिस वाले साधारण शिकायत पर या आपसी घरेलू कहासुनी हो या बड़े चाकूबाजी की घटना हो उन्हें 151 की धारा में तहसील कार्यालय तक ही सीमित कराने की जगह बन गईं है धन और पहुच का प्रभाव बढ़ने से अपराधों में बढोत्तरी हो रही है जँहा एक व्यक्ति सरकारी शराब सार्वजनिक जगह पर शराब पीते पाए जाने पर जेल भी भेज दिया जाता है तो एक चाकूबाजी कर, लड़की को जान से मारने चाकू घोपने के बाद भी जमानत दे दिया जाता है ऐसे सैकड़ो उदाहरण है उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के पदाधिकारी सत्ता का दुरुप्रयोग कर रहे है जबकि सत्ताधारी दल के पदाधिकारियों की प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि वह अपराधों पर अंकुश लगवाने खुद आगे आएं।