Let’s travel together.
nagar parisad bareli

क्षेत्र में लूट चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं पर जिला पंचायत सदस्य ने जताई चिंता

0 544

रायपुर से सुरेंद्र जैन

क्षेत्र में बढ़ती लूट चोरी चाकूबाजी की घटनाओं पर जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने गहरी चिंता जताई है।
जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने कहा कि जब से जिले के एसपी ने अपराधियों पर अंकुश लगाने थाना प्रभारीयो पर जवाबदेही तय की है तब से थानों पर अपराधों और अपराधियों पर नकेल कसने के बजाय बढ़ते अपराधों को छुपाने और मामले को थाने तक सीमित करने या छोटा अपराध बनाने और अपने अपने थाना क्षेत्र में कम अपराध घटित होना बताने की होड़ और प्रतिस्पर्धियों हो रही है।
उन्होंने कहा कि जहां तक धरसींवा थाना क्षेत्र की बात है तो सिलयारी क्षेत्र में चोरी ,नशा कारोबारी,जुंआ सट्टा सिलतरा में आये दिन लूट ,चाकूबाजी,सट्टेबाजी, गुटों में भिड़ंत और धरसींवा में सुनियोजित चोरी, लूट,नशा खोरी,सट्टे बाजी, ठगी प्रमुख है।
छोटे छोटे बच्चे युवाओं में बढ़ती नशे की लत और नैतिकता का हनन और चोरों अपराधियों, ठगों पर कार्यवाही न होना कुछ छुटभैयों और पुलिस की सांठगांठ से अपराधियों के हौसले बुलंद कर रही है , मज़ेदार बात ये हैं कि पुलिस वाले साधारण शिकायत पर या आपसी घरेलू कहासुनी हो या बड़े चाकूबाजी की घटना हो उन्हें 151 की धारा में तहसील कार्यालय तक ही सीमित कराने की जगह बन गईं है धन और पहुच का प्रभाव बढ़ने से अपराधों में बढोत्तरी हो रही है जँहा एक व्यक्ति सरकारी शराब सार्वजनिक जगह पर शराब पीते पाए जाने पर जेल भी भेज दिया जाता है तो एक चाकूबाजी कर, लड़की को जान से मारने चाकू घोपने के बाद भी जमानत दे दिया जाता है ऐसे सैकड़ो उदाहरण है उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के पदाधिकारी सत्ता का दुरुप्रयोग कर रहे है जबकि सत्ताधारी दल के पदाधिकारियों की प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि वह अपराधों पर अंकुश लगवाने खुद आगे आएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र ने निभाया वादा 600 भाजपाई तीर्थ यात्रा पर रवाना     |     पुलिस लाइन में उपद्रवो से निपटने हुई जिला स्तरीय बलवा ड्रिल प्रैक्टिस     |     मनचले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल     |     गाँव पहुंचे पुलिस वालो ने युवक को पीटा तो खा लिया जहर,अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने सागर तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम     |     विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान किसानों ने मुआर पावर हाउस का किया घेराव     |     आज से अतिथि विद्वानों के महापंचायत का एक वर्ष हुआ पूरा     |     मान कषाय के कारण वंश नष्ट हो जाते है -पं. कमल जैन हाथी शाह     |     लायंस क्लब विदिशा ने स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के परिसर में किया वृक्षारोपण     |     विशेष पूजा अभिषेक शांति धारा का आयोजन     |     सम्राट अशोक सागर बांध(हलाली डेम) शत प्रतिशत फुल हुआ,बाँध के तीन गेट खोले     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811