बनगवा गांव के किसानों से 10 साल से काटी जा रही है बीमा राशि, पर मिली आज तक एक को भी नहीं
सतेंद्र जोशी
रायसेन। सांची ब्लाक के ग्राम बनगवां में पिछले 10 सालों से किसानों से बीमा की राशि ली जा रही है। पर आज तक किसी भी किसान को बीमा की राशि नहीं दी गई है। इसे लेकर किसानों में खासी नाराजगी है। गांव के 2 दर्जन से अधिक किसानों ने आज जिला कलेक्टर अरविंद दुबे को आवेदन देकर मांग की है कि हल्का नंबर 14/44 का किसी भी किसान का बीमा नहीं दिया गया है। ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश्वरी तरण सिंह ने बताया कि आज गांव के किसान प्रमोद गौर, प्रकाश गौर, करण सिंह, बारेलाल, दंगल सिंह, ताराचंद, दिलीप सिंह, हुकम सिंह, बिहारी सिंह, राजाराम, भगवान सिंह, सुरेंद्र गौर, लाल सिंह, अर्जुन सिंह, भंवर सिंह, धन सिंह, सुरेंद्र गौर, घासीराम, दीवान सिंह, दीनदयाल, मोहन सिंह, आदि करीब 2 दर्जन किसानों ने कलेक्टर को आवेदन दिया है। तत्काल जांच कराने की मांग की है। सरपंच ने स्पष्ट कहा है कि जब किसी को बीमा की राशि नहीं देना थी तो उनके खातों से पिछले 10 सालों से बैंक बीमा की राशि क्यों काट रही है। यदि बीमा की राशि काटी जा रही है तो किसानों को बीमा दिया जाए। अगर शीघ्र ही बीमा की राशि नहीं दी गई और वापस नहीं लौटाई गई तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे।