Let’s travel together.

मौत की सिक्स लाइन में फिर एक दर्दनाक मौत,बेपरवाह बनी सरकार

0 460

-बड़ा सवाल निर्दोषों की आये दिन मौत का जिम्मेदार कौन

सुरेन्द्र जैन धरसीवां

सैंकड़ों करोड़ की लागत से बनाये गए रायपुर बिलासपुर सिक्स लाइन फोरलेन को बेतरतीव ढंग से बनाने के कारण शुरू हुआ मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है शनिवार को फिर एक वाइक सवार ग्रामीण गोपाल निषाद निवासी सोंडरा की दर्दनाक मौत के बाद अब यह सवाल भी उठना लाजमी है कि आख़िर आये दिन हो रहीं इन निर्दोषों की मौत का असली जिम्मेदार कौन है और यह सिलसिला कभी बन्द होगा भी या यूं ही जारी रहेगा।
समीपी ग्राम सोंडरा निवासी गोपाल निषाद मानव धर्म का पालन करते हुए एक ग्रामीण का इलाज कराने वाइक से लेकर जा रहे थे तभी मौत की सिक्स लाइन चौक पर उन्हें अनियंत्रित कार ने चपेट में ले लिया जिससे घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई एवं उनके साथ बैठी महिला घायल हो गई पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है और शव को पोस्ट मार्डम के बाद परिजनों को सौप दिया है।


किन्हें लाभ पहुचाने बनाई गई मौत की सड़क

अक्सर सिक्स लाइन फोरलेन का निर्माण जनसुविधा ओर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए होता है लेकिन सैंकड़ों करोड़ खर्च के बाबजूद सांकरा से सिमगा तक जो फोरलाइन सड़क बनी उसे मौत की सड़क किन्हें लाभ पहुचाने के उद्देश्य से बनाई गई यह जनता की समझ से परे है सरकार इस मामले में क्यों बेपरवाह बनी हुई है।


सांकरा में अंडरब्रिज क्यों नहीं बनाया

सांकरा ओर सांकरा के आसपास दर्जनों गांव हैं सांकरा सड़क के पश्चिम में तो निको प्लांट ओर सिलतरा गांव सड़क के दूसरी तरफ पूर्व में स्थित है सड़क के दोनो तरफ उधोग हैं जहां रोज सुबह शाम मजदूरों का आना जाना फेक्ट्रियो में वाहनों का आना जाना निरंतर जारी रहता है बाबजूद इसके सांकरा चोक में अंडरब्रिज का निर्माण नहीं किया न ही सिक्स लाइन पर उतरने चढ़ने दोनो तरफ से मार्ग बनाया इस कारण सिक्स लाइन को पैदल पार कर या वाइक सायकिल से खतरों से खेलकर जान हथेली पर लेकर मजदूर ग्रामीण सभी इस पार से उर पार आना जाना करते हैं और प्रभावशालियो कि जमीनों के सामने दुर्घटना चौक बना दिया रायपुर जाने वालों को वहीं से सिक्स लाइन पार कर रायपुर या टाटीबंध या बिलासपुर मार्ग पकड़ना पड़ता है।
सिलतरा में अंडरब्रिज तो बनाया लेकिन इतना छोटा की दिनभर जाम लगता है आये दिन दुर्घटना होती हैं सिलतरा में भी सिक्स लाइन पर चढ़ने उतरने मार्ग न बनाने से रायपुर बिलासपुर की तरफ से आने जाने वाले सभी भारी वाहनों प्रभावशालियो की भूमि के सामने से ही यूटर्न लेकर गांव की सर्विस रोड का उपयोग कर फेक्ट्रियो तक पहुचना पड़ता है जिससे आये दिन हादसे होते हैं।
छात्र छात्राओं से लेकर ग्रामीण राहगीर मजदूर सभी के लिए बेतरतीब ढंग से बनी सिक्स लाइन मौत की सड़क बनने के बाबजूद न तो जिम्मेदार विभाग ने अब तक कुछ किया न राज्य व केंद्र सरकार के कानों में जूं रेंगी तो आख़िर कब तक निर्दोषों की मौत का यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा आख़िर कब आएगा वो दिन जब सांकरा पुराने चौक के सामने से अंडरब्रिज ओर सिक्स लाइन पर चढ़ने उतरने की दोनो तरफ से सड़क बनेगी ओर कब सिलतरा में सिक्स लाइन पर चढ़ने उतरने सडक़ बनेगी छात्राओं को मजदूरों को सड़क पार करने सिलतरा पुराना चौक में भी कभी अंडरब्रिज बनेगा या यूं ही दुर्घटनाओं का लोग शिकार होते रहेंगे यही सवाल लोगों के मन को अंदर से झिंझोड़ रहा हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811