विजयसिंह राठौड़
रायसेन- मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है । जिससे नदियां उफान पर है । मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बेतवा नदी में आई अचानक बाढ़ के चलते सैलाब में 7 जिंदगियां फंस गई। रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज पुलिस को सूचना मिली कि बेतवा नदी के भोजपुर खर्रा घाट पर नदी के बीचो-बीच 6, 7 लड़के फंसे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने SDRF प्रभारी मयंक सेन प्लाटून कमांडर को रेसस्कू के लिए जिला मुख्यालय रायसेन से बुलाया गया है । जिसके बाद करीब दो घण्टे से सैलाब में फंसे इन युवकों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
Sdrf एवं पुलिस टीम द्वारा खर्रा घाट बेतवा नदी में फंसे 7 लोगों मोटर बोट की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया । बचाये गए सभी सातो युवक मंडीदीप सतलापुर के निवासी है। जो आज रविवार को पिकनिक मनाने यहा आये थे। लेकिन बेतवा में कम पानी होने पर वह बीच नदी के टापू पर पहुँच गए । लेकिन बेतवा में अचानक बढे पानी के कारण वह पानी के बीच मे घिर गए। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद करीब 4 घण्टो में निकाला जा सका।