– मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने किसानों से की अपील
– कृषि विज्ञान केंद्र पर हुआ कृषक प्रशिक्षण का आयोजन
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेती को लाभ का धंधा बनाने का संकल्प लिया है। सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण हेतु हमें आत्मनिर्भर बनना होगा। कृषक खेती में वैज्ञानिक तकनीक से, जैविक खेती से एवं मसाले की फसलो का उत्पादन कर अच्छा लाभ कमा सकते है। कृषकों को खेती के अलावा फसल उत्पादन, पशुपालन एवं मत्स्य पालन से भी जुड़ना चाहिए।
यह बात मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी द्वारा ग्राम पिपरसमा में आयोजित सुपारी और मसाला विकास निदेशालय कालीकट (केरल) द्वारा प्रायोजित बागवानी में एकीकृत विकास मिशन के अन्तर्गत मसाला फसलों में तकनीकी हस्तांतरण कृषक प्रशिक्षण में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही।
इस कृषक प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में कृषकगण मौजूद रहे।
इस मौके पर मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण का स्थानीय किसानों को लाभ उठाना चाहिए। नई कृषि तकनीक व अन्य जानकारियां ऐसे प्रशिक्षण से प्राप्त होती हैं।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख एसपी सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। कार्यक्रम को डॉ. शैलेंद्र कुशवाह, डॉ. भार्गव , कृषि उपसंचालक यूसी तोमर , उद्यानिकी उपसंचालक एसएस कुशवाह ने भी सम्बोधित किया। प्रशिक्षण में जिले के दो सैकड़ा से अधिक किसान उपस्थित रहे ।