सीहोर से अनुराग शर्मा
विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च पर खाद्य विभाग और जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए शहर के बस स्टैंड पर स्थित पटेल पेट्रोल पंप पर में प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी का शुभारंभ रिबन काटकर विधायक सुदेश राय ने किया इसमें उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, जिला नापतौल विभाग, डाक विभाग, विधिक सहायता और पेट्रोलियम पदार्थ से संबंधित कंपनी ने अपने स्टाल लगाकार उपभोक्ताओं के हितों के संबंध में जानकारी दी।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि उपभोक्ताओं को खरीदारी करते समय अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए। बाजार से खरीदारी करने के बाद खरीदे हुए सामान का बिल या कैश मेमो अवश्य लेना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद जिला विधिक सचिव एडीजे मुकेश दांगी, भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरु प्रसाद शर्मा, वीर सिंह चौहान, सीताराम यादव, जिला खाद्य अधिकारी शिव कुमार तिवारी, वरिष्ठ परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेष पटेल, प्रदेशाध्यक्ष आरडी राठौर, जिलाध्यक्ष विष्णु सम्राट प्रजापति, मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा, मोहिनी अग्रवाल, प्रेमलता राठौर, अतिया औसफ, डाक विभाग की ओर से एसके नेमा, जिला नापतौल अधिकारी राजेश पिल्लाई, भावना ठाकुर, उत्कृष्ठ विघायल के आरके बांगरे, गेल के डिप्टी जरनल मैनेजर एसएमएल श्रीवास्तव, परिषद के हरीश चंद्र आर्य, राहुल सौलंकी, हरीओम दाऊ आदि शामिल थे। मंगलवार को आयोजित उपभोक्ता जागरूकता शिविर के दौरान वक्ताओं ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों की जानकारी न होने से कई बार नुकसान झेलना पड़ता है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उपभोक्ताओं को दुकान से सामान लेते समय सामान में आधारित मूल्यों पर ही वस्तु खरीदनी चाहिए। अगर कोई दुकानदार अंकित मूल्यों से ज्यादा पैसे मांगते हैं तो उनकी सीधी शिकायत की जा सकती है। उन्होंने प्रतिनिधियों और समाजसेवी संगठनों से भी आग्रह किया कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर इस बारे में अपने बहुमूल्य सुझाव विभाग को दें। जिससे जागरूकता को सही दिशा मिल सके। कार्यक्रम के अंत में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आकाश चंदेल ने किया।