भोपाल। पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में हाल ही में उप-मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने वाले टीएस सिंह देव भोपाल दौरे पर आए। यहां उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव भूपेश बघेल के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। पिछले चुनाव के बाद उन्हें और भूपेश बघेल को ढाई-ढाई वर्ष के लिए मुख्यमंत्री बनाए जाने के प्रश्न पर असहज दिखे टीएस सिंह देव ने कहा कि अभी भी यह बात दरवाजे में बंद है।
छत्तीसगढ़ में बहुत कम समय के लिए उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने के प्रश्न पर उन्होंने महेंद्र धोनी का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वह आखरी बाल में छक्का मारकर भारत की टीम को जिता सकते हैं, तो चार माह में बहुत कुछ हो सकता है। वह भोपाल में रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। टीएस सिंह देव ने कहा कि उत्तर प्रदेश, कर्नाटक का चुनाव और बीच में अन्य हालात बनने के कारण उप-मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्ति में देरी हुई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.