धीरज जॉनसन दमोह
असाटी संस्कार भवन में असाटी समाज के महिला, युवा, वरिष्ठ संगठन के र्निविरोध चुनाव संपन्न हुये, जिसमें अलोेक असाटी पुनः वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष निर्वाचित हुए एवं
श्रीमति शैलजा/प्रसून दलाल महिला अध्यक्ष, विनय असाटी पत्रकार, युवा अध्यक्ष निर्वाचित हुये। राजेंद्र (चंदु) असाटी संगठन मंत्री द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की गई।
व्यवस्थित, निर्विध्न चुनाव संपन्न करने के लिए संगठन मंत्री महासभा द्वारा चुनाव संचालन/मार्गदर्शन समिति बनाकर आ. रमेश कुमार असाटी निर्वतमान अध्यक्ष महासभा, श्रीमति नंदा,प्रिंस को महासभा प्रतिनिधि के रूप में, दमोह समिति के पूर्व अध्यक्ष पीतांबर, कंछेदीलाल, डा. बृजेंद, सुधीर, दिनेश प्राचार्य, कल्लू नितेश को मंचासीन कराया गया।
अंजनी असाटी सचिव दमोह समाज, श्रीमति शिखा/शेलेंद्र (प्राचार्य) सचिव, महिला इकाई ने अपने कार्यकाल में किये गये कार्यो, एवं आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
असाटी समाज की तीनों समितियों के चुनाव कराने में महासभा के प्रतिनिधियो, दमोह समाज कमेटी के पदाधिकारियों/समाज के बंधुगणों में से अंजनी,रिटायर्ड शिक्षक गुंजी वाले खेमचंद असाटी, रामगोपाल असाटी, सतीश असाटी, विनय असाटी (दो भाई), वीरेंद्र असाटी, महेश असाटी, ललित कटारिया द्वारा सहयोग करने के लिये चुनाव संचालन समिति ने उन्हें धन्यवाद दिया।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन