– ग्राम मझेरा में टीवी मरीजों को किया गया राशन किट का वितरण
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत देश को क्षय रोग से मुक्त कराये जाने के उद्देश्य से बुधवार को ग्राम मझेरा में टीवी मरीजों को पोषण आहार के रूप में राशन किट का वितरण किया गया। इस दौरान क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क पोषण आहार के रूप में राशन किट दी गईं। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने कहा कि समस्त टी.बी. रोगियों का चिन्हांकन कर टीबी की दवा आवश्यक रूप से खिलवाई जाए। कोई भी टी.बी. का मरीज दवा विहीन न रहे इसका विशेष ध्यान दें।
इस दौरान शिवपुरी एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता, जिला क्षय अधिकारी डॉ अल्का त्रिवेदी सहित भाजपा के नेता नवाब सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री रावत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। मझेरा गांव में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत एक शिविर का आयोजन भी किया गया। मुख्यमंत्री जन सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किए गए इस शिविर के दौरान जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी और एसडीएम अंकुर गुप्ता ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया। यहां मौजूद गांव के स्कूल में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में स्कूली छात्रों को जाति प्रमाण वितरित किए गए। इसके अलावा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाएं के तहत राशि के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए।