बांदकपुर में आयोजित होगा महाशिवरात्रि शिव विवाह महोत्सव- मेला
धीरज जॉनसन दमोह
दमोह महाशिवरात्रि के अवसर पर बांदकपुर जागेश्वर धाम में होने वाले महोत्सव व मेला के संबंध में मंदिर कमेटी,प्रशासन,जनप्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें
राहुल सिंह अध्यक्ष एमपीडब्ल्यूएलसी ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की जायेगी जिससे उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो।
बैठक में मंदिर साज-सज्जा, सफाई,प्रकाश,जल, शौचालय,आवास,भोजन,प्रसाद वितरण,जल चढ़ाने एवं दर्शन हेतु पंडाल व्यवस्था,वाहन पार्किंग, सिक्योरिटी, सुरक्षा गार्ड तथा चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेदारियां दी गई जिसमें मंदिर ट्रस्ट कमेटी बांदकपुर, ग्राम पंचायत बांदकपुर,राम पटेल आलोक गोस्वामी भाजपा नेता, बृजेश लोधी, मंदिर समिति अध्यक्ष कृपाल पाठक,वीरू नेमा, बांदकपुर सरपंच प्रतिनिधि राधे यादव, पिपरिया साहनी सरपंच भारत सिंह,मोंटी रैकवार,दीपक मिश्रा, संजय गौतम,शंकर गौतम,गुलाब सिंह, झाम सिंह, टीआई हिंडोरिया, चौकी प्रभारी बांदकपुर, जनपद दमोह, पीडब्ल्यूडी, एमपीईबी, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई, नगर पालिका के अधिकारी शामिल हुए।
न्यूज स्रोत: धीरज जॉनसन