– जिला चिकित्सालय में पहुंचकर जाना हाल
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन की शिवपुरी इकाई ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर पोहरी से मिले नवजात शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि पोहरी के ग्राम पटेवरी में एक नवजात शिशु लावारिस हाल में मिला है जिसे जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है।
चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा के निर्देश पर शिवपुरी इकाई ने आज बालक के स्वास्थ्य के संबंध में प्रभारी चिकित्सक डॉ ब्रजेश मंगल से मुलाकात की। सदस्यों ने नवजात के उपयोग के लिए आवश्यक सामग्री एवं वस्त्र भेंट किये। इस अवसर पर फाउंडेशन की सदस्य श्रीमती सरला वर्मा,जेजेबी सदस्य डॉ अजय खेमरिया, पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य रंजीत गुप्ता, विकास शर्मा उपस्थित रहे।