मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूक्रेन से प्रदेश के बच्चों की सुरक्षित वापसी कराने के दिये निर्देश
भोपाल ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए वहाँ रह रहे मध्यप्रदेश के बच्चों को सुरक्षित देश वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यूक्रेन में रह रहे मध्यप्रदेश के बच्चों को वापस लाने के संबंध में विचार-विमर्श किया । गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि यूक्रेन में प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित इंदौर के सबसे ज्यादा छात्र-छात्राएँ निवासरत हैं, जिन्हें प्रदेश वापस लाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।