रायसेन। ईद खुशी का पर्व है। खुशी के पर्व को मनाने की हर घर में बड़े पैमाने में तैयारी की गई है। रविवार को पर्व के लिए जमकर खरीदारी हुई। सेंवई व अन्य खाने पीने के सामानों की जमकर खरीद की गई।
उम्मीद के अनुसार ईद का पर्व तीन मई को मनाया जाएगा। सोमवार को ईद होने की मामूली संभावना भी रविवार को देर शाम खत्म हो गई। 29वें रमजान रविवार को ईद के चांद का दीदार न होने पर जिले में मंगलवार को ईद मनाए जाने का ऐलान किया है।
माह-ए-रमजान में इस बार रोजेदारों को पूरे 30 रोजे रखने का मौका मिल गया है। रविवार को चांद की तस्दीक नहीं हो सकी। ऐसे में सोमवार को 30वां रोजा रखने का ऐलान किया गया है। जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों से ऐलान किया गया कि रोजेदार तीसवां रोजा रखें। सोमवार को वह रोजा पूरा करें। ईद तीन मई यानी मंगलवार को मनाई जाएगी।
शहर काजी जहीरुद्दीन साहब ने बताया कि रविवार को चांद का दीदार न होने से ईद मंगलवार को मनेगी। उन्होंने ईद का पर्व आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है।
सऊदी अरब में रविवार को चांद की तस्दीक हुई। वहां सोमवार को ईद होगी। अमूमन सऊदी अरब के एक दिन बाद ही यहां ईद होती रही है। इस बार भी ऐसा ही हुआ।