जय श्री राम के नारे से नाराज़ हुए लटेरी टीआई,क्या अब हिंदुस्तान में राम का नाम लेना भी गैर कानूनी है..?
गौ हत्या का विरोध करने पहुंचे थे हिन्दू संघठन-
विदिशा से सुरेन्द्र राजपूत
गौरतलब है कि कल रात लटेरी में गाय की हत्या हुई थी जिसका विरोध आज लटेरी के कई हिंदू संगठनों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन के समय कुछ लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और इसी को लेकर लटेरी के वर्तमान टी आई भड़क उठे उन्होंने लोगों से कहा यदि मुझे किसी की भी आवाज सुनाई दी तो ठीक नहीं होगा प्रदीप किसी की आवाज आई तो मैं बताता हूं।
टी आई साहब को जय श्री राम से परेशानी क्यों..??शायद ये भारत का वो पहला प्रदेश है जहां जय श्री राम का नारा सुनकर किसी टीआई का पारा सातवे आसमान पर जा पहुंचता है।
उल्लेखनीय है कि गौ-हत्या के विरोध में कुछ लोग टी आई साहब कोज्ञापन देने पहुंचे थे ।और वह हिन्दू संगठनों की नारेबाजी से नाराज हो गए।और यूं धमकाते नजर आए।