अनुराग शर्मा सीहोर
वृहद पार्वती बंधान परियोजना के तहत पार्वती नदी पर बंधान बनाया जा रहा है। इसमें सीहोर विधान सभा क्षेत्र के अनेकों गांवों के किसानों की जमीनें डूब क्षेत्र में आ रही हैं। किसानों की समस्या को लेकर पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना कलेक्टर प्रवीण सिंह से शुक्रवार को मिले। उन्होंने किसानों की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराते हुए बताया कि सीहोर और राजगढ़ जिले के बीच पार्वती नदी पर बन रहे बांध की जद में दर्जनों गांव के किसानों की जमीन और मकान आ रहे हैं।

श्री सक्सेना ने बताया कि मुआवजा वितरण प्रकि्रया में भेदभाव की बात सामने आ रही है। अनेकों को किसानों की सिंचित जमीनों को असिंचित बताकर कम मुआवजा दिया गया है। वहीं अनेकों ग्रामीणों को अभी तक मुआवजा मिला ही नहीं है। कई लोगों के घर मकान डूब क्षेत्र में आ रहे हैं। उन्हें भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। जमीनों से ही किसानों के परिवारों का जीवन यापन होता है। किसान अपनी ही जमीनों के मुआवजे के लिए भटक रहे हैं। डूब क्षेत्र में जमीन आ जाने से किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।
पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता श्री सक्सेना ने मांग उठाई है कि सिंचित जमीनों का उचित मुआवजा दिया जाए। जिन किसानों की जमीनें सिंचित हैं और उन्हें असिंचित बताकर कम मुआवजा दिया गया है। उनका दोबारा से सर्वे कर पूरा पूरा मुआवजा दिया जाए। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता श्री सक्सेना और मौजूद किसानों को आश्वासन दिया है कि गांव गांव कैंप लगाकर किसानों की समस्या का निराकरण किया जाएगा।