अनुराग शर्मा सीहोर
कलेक्टर के निर्देश अनुसार आबकारी विभाग के द्वारा दिनांक 26.11.22 को वृत्त बुधनी में सी.एम. हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण एवं अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।उक्त कार्यवाही में थाना शाहगंज अंतर्गत CM HELPLINE की लेवल 1 शिकायत का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया।
अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में ग्राम समनापुर में अज्ञात आरोपी से 375 kg महुआ लाहन, ग्राम नाँदनेर में शुभम कहार पिता रामदास कहार से 59 पाव देशी शराब प्लेन, ग्राम शाहगंज में जितेंद्र उर्फ़ जीतू यादव पिता मुंशीलाल के मकान से 19 पाव मसाला शराब जप्त कर उनके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क)(च) अंतर्गत प्रकरण कायम कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन, आबकारी उप निरीक्षक नीरज दुबे, शारदा करोलिया आबकारीआरक्षक प्रियवन्दना त्रिपाठी, वैभव नागवंशी, नगर सैनिक नरेश ,कुशवाहा मुकेश राजपूत व पुलिस विभाग के स.उ.नि. राजेंद्र उईके की टीम द्वारा की गई।अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही सतत जारी रहेगी।