अंडर 14 बालक वर्ग में पार्थ जैन और मोहम्मद खान, अंडर 17 बालक वर्ग में मोहम्मद अली अबूजर खान का चयन हुआ
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
1 नवंबर को राजगढ़ में आयोजित संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सिलवानी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके आधार पर अंडर 17 बालक वर्ग में मोहम्मद अली अबूजर खान सीएम राइस स्कूल सिलवानी का चयन किया गया है अंडर 14 बालक वर्ग में पार्थ जैन और मोहम्मद खान का चयन किया गया है अंडर 14 बालिका वर्ग में मुस्कान और प्रतिज्ञा का चयन भोपाल संभाग की टीम में किया गया है यह टीम 26 दिसंबर से डबरा ग्वालियर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी सभी खिलाड़ियों के चयन पर जिला खेल अधिकारी राजेश यादव ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश रघुवंशी सी एम राइस स्कूल सिलवानी के प्राचार्य एमपी शिल्पी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी की प्राचार्य सोनल नामदेव विकासखंड खेल प्रभारी मोहम्मद तारिक शिक्षक रत्ना शुक्ला कमलेश जाटव, आरती कलोशिया ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं