झंडा दिवस के अवसर पर पी जी कॉलेज में हुई श्रद्धांजलि सभा
राष्ट्र भक्ति,स्वस्थ और शिक्षित समाज के निर्माण में छात्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं:आलोक तिरपुडे
दमोह से धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
दमोह:स्थानीय पी जी कॉलेज में कोतवाली पुलिस द्वारा झंडा दिवस के अवसर पर उप निरीक्षक स्वर्गीय मदन दुबे पिता महादेव प्रसाद दुबे निवासी सिविल वार्ड 03 दमोह की शहादत पर पुलिस एवं कॉलेज स्टाफ द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए गए। सब इंस्पेक्टर आलोक तिरपुडे ने स्व मदन दुबे की शहादत को याद करते हुए बताया कि करीब बीस साल पहले सागर जिले के पद्माकर चौकी के अंतर्गत एक मामले की तफ्तीश के दौरान घटनास्थान उन्हें बंदूक की गोली से जख्मी किया गया और वे मौके पर ही शहीद हुए, झंडा दिवस के दिन उनकी शहादत को याद किया जाता है चूंकि उनकी शिक्षा इसी कॉलेज से हुई थी,इसलिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी यहां किया जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को राष्ट्र भक्ति,स्वस्थ और शिक्षित समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और अच्छे नागरिक बनने के प्रोत्साहन के साथ छात्रों के प्रश्नों का जवाब देते हुए पुलिस हेल्प लाइन नंबर और स्वयं का मोबाइल नंबर भी साझा करते हुए कहा कि जीवन बहुमूल्य है अतः सावधानी और उचित सलाह के साथ आगे बढ़ें। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक अनिल यादव, डॉ जितेंद्र चौधरी,धीरज जॉनसन,प्रह्लाद सिंह,प्रबल सोनी,रामा, पुलिस स्टाफ सहित छात्रों की उपस्थिति रही।