बरेली रायसेन से यशवन्त सराठे
नगर परिषद बरेली के अध्यक्ष हेमंत राजाभैया चौधरी ने उपाध्यक्ष एवं पार्षदों सहित मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर नगर विकास की समस्याओ से अवगत कराते हुये मांग पत्र सौंपा जिसमें प्रमुख रुप से नगर के बीचो बीच से निकली डिवाईडर सड़क जो कि बहुत जर्जर हालत में हो गई है।
सड़क खराब होने से जगह-जगह बहुत बड़े गड्ढे हो गए हैं एवं धूल के गुबार हवा में उड़ते हैं जिससे जनमानस एवं व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया एवं मांग पत्र में दी हुई मांगों को शीघ्र ही पूर्ण करने का सार्थक आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत ,रामकिशन पटेल वरिष्ठ भाजपा नेता तरवर सिंह राजपूत, हरनाम सिंह राजपूत, शिवाजी पटेल जिलाध्यक्ष जयप्रकाश किरार ,शंकर सिंह माता वाले, मकरंद सिंह पटेल धर्मेंद्र राजपूत, कुलदीप विश्नोई , तेजसिंह नागर मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजपूत, रेवासिंह गोदर शेर सिंह चौधरी, विनोद साहू ,श्रवण धाकड़, सांसद प्रतिनिधि राधेलाल भावसार गोविंद पटेल राजेंद्र पटेल, मनोज चौधरी ,बसंत ठाकुर राजेन्द्र ठाकुर, महेश पटेल बलवीर पटेल, पवन रघुवंशी , राजेंद्र सिंह ठाकुर विक्की राजपूत, दिलीप गौर, अनवार नीलू पटेल मंसूरी, घनश्याम रघुवंशी अनिल धाकड़, नंदन सुढ़ेले, चंद्रभान खूते, घनश्याम धाकड़, राजेश धाकड़, दिनेश पटेल, दीपेश पटेल आदि उपस्थित रहे।