Let’s travel together.

शिवपुरी में इफको के प्रधानमंत्री समृद्धि केंद्र का हुआ शुभारंभ

0 101

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 600 प्रधानमंत्री समृद्धि केंद्रों का वर्चअलि माध्यम से किया गया जिसके अंतर्गत किसानों को उचित मूल्य पर खाद, बीज, खेती उपयोगी कृषि रसायन एवं अन्य कृषि आदान की बिक्री की जाएगी। किसान समृद्धि केंद्र का मुख्य उद्देश्य एक ही छत के नीचे किसानों को खाद बीज आदान के साथ अन्य योजनाओं का लाभ जैसे मिट्टी परीक्षण, पानी की जांच के साथ फसल में संतुलित मात्रा में खाद की जानकारी दी जाएगी, इसके साथ कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा खाता खसरा नकल आधार कार्ड जैसी योजनाओं का लाभ देना उसके साथ कस्टम हायरिंग केंद्र का काउंटर भी स्थापित किया गया यह सभी योजनाएं एक ही छत के नीचे संचालित होकर किसानों को खेती को लाभ का धंधा बनाने योगदान देगी।
स्थानीय कार्यक्रम शिवपुरी में इफको द्वारा प्रधान मंत्री समृद्धि केंद्र का शुभारंभ माननीय प्रहलाद भारती उपाध्यक्ष म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला विपणन अधिकारी श्री विनोद कोठिया जी एवं नितिन पाटीदार क्षेत्र अधिकारी इफको उपस्थित रहे।
श्री प्रहलाद भारती जी, उपाध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम म. प्र.,द्वारा कहा कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र द्वारा पूरे जिले के किसान लाभान्वित होंगे किसानों को खाद बीज के साथ मिट्टी परीक्षण की भी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी, जिला विपणन अधिकारी श्री विनोद कोठिया जी केंद्र से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में बताया गया, नितिन पाटीदार द्वारा नैनो यूरिया की तकनीकी ज्ञान की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम 80 से अधिक किसानों ने भाग लिया l कार्यक्रम में श्री उमाकांत शर्मा जी इफको एम सी शिवपुरी, श्री उदय विश्वकर्मा जी इफको बाजार शिवपुरी , श्री विजेंद्र धाकड़ जी इफको बाजार शिवपुरी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेन्द्र पाल सिंह ठाकुर जी कनिष्ठ क्षेत्र प्रतिनिधि इफको गुना द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भागवत कथा से होता है जीव का कल्याण     |     2020 से लगातार उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मंडीदीप नगर पालिका हो रही है सम्मानित     |     सदस्यता अभियान को लेकर विधायक सुरेंद्र पटवा ने ली मण्डल की बैठक     |     108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ,मंडीदीप 13 से 16 जन. 25 के लिए शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री तीर्थ से आया शक्ति कलश     |     विदेशी सैलानियों को भी लुभा रहा है मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी     |     एडीबी का वैश्विक अनुभव मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने में सहयोगी होगा: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     श्री गणेश पूजन एवं वृक्षारोपण के साथ अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों ने मनाया स्थापना दिवस     |     ग्राम पंचायत सदालतपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश सरपंच और शिक्षिकाओं ने दिलाई स्वच्छता की शपथ     |     युवा मोर्चा जिला दमोह द्वारा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन: सांसद ने किया रक्तदान     |     श्री राम कथा के समापन पर कथा सुनने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811