–बोले कानून के जानकार, किसी भी सूरत में बच्चों को स्कूल जाने से नही रोका जा सकता
वर्दी की अकड़ में कुछ भी कर गुजर रही है शिवपुरी में पुलिस
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
वर्दी की आड़ में शिवपुरी में अधिकारी जो कुछ कर गुजरने वह कम ही है, ऐसा ही कुछ आज सुबह के समय उस वक्त देखने को मिला जब यातायात महकमा कुछ प्राइवेट स्कूलों के बाहर जाकर खड़ा हो गया और यहां पर दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के सवार होकर आने वाले छात्रों को स्कूल के अंदर प्रवेश ही नही करने दिया, साथ ही इसके अलावा जो माता-पिता खुद वाहन चलाकर अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आए थे उन्हें भी यातायात पुलिस ने यह कहते हुए उल्टे पैर बापिस लौटा दिया की पहले हेलमेट लगाकर आईए इसके बाद में ही बच्चों को स्कूल के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा।
यातायात महकमे के द्वारा आज सुबह के समय दिखावे की जो कार्रवाई की गई है उसका पूरा एक प्रेस नोट मोबाइलों पर जारी किया गया है, जिसमे उक्त कार्रवाई को आलाधिकारियों के आदेश के पालन में होना बताया गया है। इस पूरे मामले में कानून के जानकारों का कहना है कि जो कार्रवाई की गई है वह नियम विरुद्ध है, स्कूल न्यायालय और कार्यालय जाने से किसी को रोका नहीं जा सकता, अगर कोई भी व्यक्ति नियम विरुद्ध वाहन चला रहा है तो उसके कागज चेक कर चालान किया जा सकता है, लेकिन इस तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकती।
जारी प्रेसनोट में यह किया गया उल्लेख
बताया जाता है की यातायात महकमे ने प्राइवेट स्कूलों के बाहर खड़े होकर आज जो कार्रवाई की है उस कार्रवाई के जारी किए गए प्रेसनोट में उल्लेख किया गया है की माननीय हाईकोर्ट जबलपुर, पुलिस मुख्यालय एवं जिलाधीश शिवपुरी के आदेश के पालन में यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव एवं उनकी टीम द्वारा गीता पब्लिक स्कूल एवं शिवपुरी पब्लिक स्कूल में बिना हेलमेट आने वाले बच्चे, उनके माता पिता एवं शिक्षकों को प्रवेश नहीं दिया गया। उन्हें बताया गया कि बिना हेलमेट के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश बंद कर दिया गया हैं। जिसके बाद जो भी वापस जाकर हेलमेट लेकर आए उन्हीं को स्कूल में प्रवेश दिया गया। गौरतलब है कि यातायात पुलिस शिवपुरी के द्वारा कई दिनों से स्कूल शिक्षण संस्थानों में जाकर हेलमेट का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिलाधीश शिवपुरी का भी आदेश है कि कोई भी शिक्षण संस्थान बिना हेलमेट के अपने स्कूलों में किसी को भी प्रवेश नहीं देंगे लेकिन स्कूल संस्थान आज भी आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके बाद आज यह कार्रवाई यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा की गई है।
इनका कहना है-
किसी भी नियम के तहत कानून के तहत स्कूल जाने से न्यायालय जाने से और कार्यालय जाने से किसी को भी रोका नहीं जा सकता, बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने से भी नही रोका जा सकता है, अगर किसी छात्र छात्रा के माता पिता बच्चे को हेलमेट पहनकर स्कूल छोड़ने नहीं गए हैं तो उसके लिए छात्र छात्रा को दंडित करना बिल्कुल विधि के विरुद्ध है, ऐसा किसी भी कानून में नही लिखा है, अगर कोई हेलमेट पहनकर नहीं आया है तो उनके कागज चेक करिए, चालान करिए लेकिन स्कूल जाने से किसी को भी वंचित नहीं किया जा सकता है, अगर ऐसे कोई भी अभिभावक एवं छात्र छात्रा मेरे पास आते हैं तो में बाल संरक्षण आयोग में में इसकी शिकायत दर्ज कराऊंगा।
–विजय तिवारी वरिष्ठ अभिभाषक
शिवपुरी