– शिव मंदिर पर खिचड़ी का वितरण किया गया
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती मनाई गई। इस दौरान शिवपुरी शहर के नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 7 के सर्किट हाउस रोड पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया को याद करते हुए यहां पर भोले बाबा के मंदिर पर खिचड़ी का वितरण किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर वार्ड पार्षद अरविंद ठाकुर ने स्वर्गीय राजमाता विजयराजे सिंधिया को याद करते हुए अपने साथियों सहित यहां खिचड़ी का वितरण कराया।

वार्ड 7 के खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की संस्थापक सदस्य कैलाशवासी श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया अम्मा महाराज की जयंती मनाई गई। वार्ड क्रमांक 7 में सर्किट हाउस रोड भोले बाबा के मंदिर पर खिचड़ी का प्रसाद वितरण कर मनाई गई जिसमें मुख्य रुप से नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा , योगेश शर्मा, अमित भार्गव, अजय कुशवाहा , मनोज शर्मा, अजीत ठाकुर, आशीष सेन, राम कुमार भार्गव , कमलेश यादव ,रत्नेश तिवारी , पंकज भार्गव, महादेव शर्मा एवं सभी वार्डवासी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।