सी एल गौर रायसेन
श्री दुर्गा उत्सव के चलते दुर्गा नवमी के अवसर पर मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित जिले भर में ग्रामीण अंचलों तक मां जगदंबे के जवानों की शोभायात्रा जगह-जगह से निकाली गई।
इस दौरान शोभायात्रा में कन्याएं एवं महिलाएं अपने सिर पर माताजी के जवारे रखकर शोभा यात्रा में साथ चल रही थी इसके साथ ही शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में सनातन धर्म प्रेमी भी उत्साह के साथ मैया के जयकारे लगाते हुए साथ चल रहे थे । रायसेन शहर की पुरानी बस्ती पाटन देव, पटेल नगर, नरापुरा गोपालपुर आदि क्षेत्रों में नवरात्र के दिनों में माता के जवारे बोए गए थे जिनकी शोभायात्रा दुर्गा नवमी के अवसर पर
उत्साह के साथ निकाली गई इस दौरान सैकड़ों धर्म प्रेमियों की शोभायात्रा को देखने के लिए भीड़ जुटी शहर में जगह-जगह जवारो की शोभायात्रा का स्वागत किया गया इसके पश्चात जवारो का विसर्जन प्राचीन मिस्र तालाब पर विधिवत पूजा-अर्चना एवं महाआरती के साथ किया गया। इस अवसर पर मौजूद श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी का वितरण किया गया एवं जस भजन के कार्यक्रम भी संपन्न हुए।