–मुनिश्री शांतिसागर जी महाराज के व्यक्तित्व पर भव्य कार्यक्रम 6 से 9 अक्टूबर तक
-स्वस्थ्य शिविर में मिलेगा फ्री उपचार व वितरण होंगी दबाएं, कराई जाएंगी जाँच
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में आगामी 6 से 9 अक्टूबर तक भव्य मुनिश्री शांतिसागर जी महाराज के जीवन पर व्यक्तित्व पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय श्री दिगम्बर छत्री जैन मंदिर परिसर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 9 अक्टूबर के दिन विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाना है। मंदिर प्रांगण में चार्तुमास कर रहे प्रसिद्ध मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज एवं मुनिश्री दर्शित सागर जी महाराज का पावन सानिध्य जैन समाज सहित अन्य सभी लोगों को प्राप्त होगा। मुनिश्री सुप्रभसागर जी एवं मुनिश्री दर्शितसागर जी महाराज ने आज शिवपुरी के सभी पार्षदों से अपील करते हुए कहा है कि वह स्वास्थ्य शिविर में ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को लेकर आने और उनका उपचार कराने का काम करें, छत्री मन्दिर जी में पहुँचे पार्षदों ने सर्वप्रथम मुनिश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया, कार्यक्रम का संचालन कर रहे वार्ड नम्वर 9 के पार्षद रत्नेश जैन डिम्पल ने उपस्थित सभी पार्षदों पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी, इसमे बाद मुनिश्री ने पार्षदगण से कहा कि 9 अक्टूबर के दिन जिस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है वह पूरी तरह से निःशुल्क है, इस शिविर में उपचार से लेकर जांचे व दवाई भी फ्री में वितरण की जाएंगी, साथ ही इसके अलाबा नेत्र परीक्षण के बाद जिन लोगों को चश्मे की आवश्यकता होगी उन्हें फ्री में चश्मे भी वितरण किए जाएंगे। उक्त स्वास्थ्य शिविर में जरूरतमंदों के ग्वालियर तक में उपचार कराने की फ्री व्यवस्था की गई है। इस दौरान शहर के अधिकांश पार्षदगण उपस्थित रहे जिन्होंने मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज, मुनिश्री दर्शित सागर जी महाराज से कहा कि वह अपने अपने वार्डों से लोगों को लेकर आएंगे और उन्हें उक्त स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लाभ दिलबाएँगे।
बॉक्स
बोले मुनिश्री, स्वच्छता अभियान के लिए करें अच्छा काम
दिगंबर छत्री जैन मंदिर मैं आज मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज एवं मुनि श्री दर्शित सागर जी महाराज ने उपस्थित पार्षद गणों से कहा कि उन्हें अखबारों के माध्यम से जानकारी मिली है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में शिवपुरी शहर बहुत पिछड़ा हुआ है मुनिश्री ने मौजूद पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि वह स्वच्छता अभियान में अच्छा काम करें जिससे साफ सफाई के मामले में पिछड़े हुए शिवपुरी का नाम आगे आ सके, मुनिश्री के द्वारा की गई अपील पर सभी पार्षदगणों ने सहमति जताते हुए कहा कि वह अपने अपने वार्डों में स्वच्छता के लिए पूरी जीतोड़ मेहनत करेंगे और शिवपुरी को अगले स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छे पायदान पर लेकर आएंगे।