Let’s travel together.

सांचेत में बाढ़ से हालात ख़राब चारों तरफ पानी पानी घर और दुकानों में घुसा पानी रोड़ किनारे रखी गुमठियां बही

0 125

- Advertisement -

साँचेत रायसेन से सतीश मैथिल

सांचेत रविवार सुबह से ही हुई जोरदार बारिश ने सोमवार की सुबह विकराल रूप ले लिया जिससे घरों में घुस गया पानी लोगों की दिनचर्या खाने बनाने में आई बहुत समस्या से सभी का जीवन अस्त व्यक्त हो गया लोग बारिश से परेसान किसी के घर की दीवार गिरी तो किसी घरों में पानी गिर रहा है रोड़ चारो तरफ से बंद खंडेरा से सांचेत सांचेत से विदिशा चारो तरफ से रोड़ बन्द ना कही जा सकते और ना कंही से आ सकते ऐसे में जीना मुहाल हो गया है ।

यहां पर सबसे बड़ी समस्या यह है अमराबद डेम डारेक्ट सांचेत से कनेक्ट होने से डेम से जो भी पानी आता है बह पलकमती नदी सांचेत में ही आता है सोनकच्छ रोड़ से डारेक्ट पानी गांब में प्रबेश करता है बरसात में ये समस्या प्रतिदिन की बन गई है किसानों का अनाज वाहन किराना दुकानों में पानी घुसना पानी घुसने से नुकसान होता है ।

सांचेत निवासी डालचंद साहू की किराने की सौरभ किराना स्टोर नीलेश नेमा किराने की दुकान सौदान लोधी किराने की दुकान डॉक्टर बृजेश लोधी मेडिकल की दुकान रिंकेश उपाध्याय सीमेंट रेत की दुकान और सांचेत में सभी जितने भी दुकान है सभी में पानी भर गया रोड के ऊपर कम से कम 10 फीट से ज्यादा पानी चल रहा था जिससे सभी का बहुत नुकसान हुआ है हुआ है कस्बा सांचेत में ऐसे कई घर रहे हैं जिनके घर चूल्हा तक नहीं जल सका.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगर में मांगों को लेकर सफाई कर्मी हुए लामबंद अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू     |     रायसेन जिले के सलामतपुर में ब्लाक कांग्रेस की हुई महत्वपूर्ण बैठक     |         |     एनएच 45 पर स्थित ग्राम कोड़ा जमुनिया में लापरवाही पूर्वक चलाने से मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा 2 घायल     |     भोपाल मार्ग चौपड़ा के पास गिट्टी पर बाइक फिसल जाने की वजह से महिला घायल,अस्पताल में चल रहा उपचार     |     यादव समाज यदुवंशी संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फर्जी मामला दर्ज होने के विरोध में दिया ज्ञापन     |     गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ की कामना के साथ भक्तों ने दी बप्पा को विदाई     |     बीना नदी में दो बच्चो की डूबने से दर्दनाक मौत     |     FB पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी को चंद घंटो में गिरफ्तार कर भेजा जेल     |     सदालतपुर हाइवे पर बनी चक्काजाम भी स्थिति,SDM ने संभाली स्थिति     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811