सुरेन्द्र जैन धरसीवां
धरसीवा सिलतरा के आदर्श नव युवक दुर्गा समिति द्वारा एक सामाजिक कार्यक्रम में नेशनल क्रिकेट प्लेयर गाजी सुजा उद्दीन को” प्रतिभा खेल रत्न 2022 “पुरस्कार से सम्मानित किया गया जोकि पिछले 12 साल से क्रिकेट में सिलतारा का नाम रोशन कर रहा है। सिलतरा में इससे पहले भी दो बार पुरस्कार मिल चुका है गाजी शूजाउद्दीन को 2019 ने बेस्ट टी-
20 क्रिकेट प्लेयर का अवार्ड मिला था सिलतरा में, एवं 2022 में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया धरसीवा सिलतरा मैं। इसके अलावा 2017 में इसके क्रिकेट क्लब मध्यप्रदेश में भी वेस्ट टी- 20 क्रिकेट प्लेयर का अवार्ड मिल चुका है, एवं 2018 में माइल स्टोन मैस्टोर्स क्रिकेट अवार्ड मिला ग्वालियर रूप सिंह क्रिकेट स्टेडियम में।
प्रतिभा खेल रत्न पुरस्कार देने की कारण गाजी सुजा उद्दीन भारत के कुल 18 राज्यों में प्रदर्शन कर चुके हैं ,टी-
20 क्रिकेट मैच में में 5000 से ज्यादा रन बना चुके बना चुके हैं, इसके अलावा चार वनडे मैच एवं एक टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं गाजी और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 250 के ऊपर विकेट भी ले चुके हैं।
इस पुरस्कार समारोह में शामिल थे सिलतरा के सरपंच रामकुमार वर्मा, और पंच में बबलू खान , मनोज पटेल इसके अलावा आदर्श समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा उपाध्यक्ष यशवंत निर्मलकर एवं कुछ कार्यकर्ता भी शामिल थे जिसमें संजय वर्मा, धनेंद्र कश्यप, जीतू, भुनेश्वर उपस्थित थे ।