Let’s travel together.

शिक्षा तंत्र नशे में : मामा कब होगी शराबी शिक्षकों पर कार्यवाही ब्लॉक संसाधन केंद्र के अधिकारी शराब के नशे में

0 244

- Advertisement -

अभिषेक असाटी बक्सवाहा

शराबी शिक्षकों के बाद शराबी अधिकारी नशे में शिक्षा के मंदिर में पहुंच रहे है जब शिक्षा विभाग के अधिकारी ही शराब के नशे में अपने ऑफिस में बैठे हो तो विकासखंड के स्कूल के सभी शिक्षकों पर कार्यवाही कैसे हो सकती है।
मामला बक्सवाहा विकासखंड का है जहां लगातार शिक्षक और अधिकारी नशे में धुत होकर स्कूल और ऑफिस पहुंच रहे है ऐसा ही मामला आज बक्सवाहा की ब्लॉक संसाधन केंद्र “बीआरसी” में देखने को मिला जहां बीआरसी के पद पर बैठे महेश विश्वकर्मा शराब के नशे में मिले।
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मोती यादव एवं उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर द्वारा बक्सवाहा बीआरसी का निरीक्षण करने पहुंचे तो बीआरसी बक्सवाहा अपने ऑफिस में नहीं मिले फोन लगाने पर बीआरसी कुछ समय बाद अपने ऑफिस में आकर बैठ गए नशे में धुत बीआरसी महेश विश्वकर्मा अपने होश में नहीं थे ।


जिसके बाद उन्होंने किसी भी प्रकार की बात करने से मना कर दिया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मोती यादव द्वारा जब शराब पीने के बारे में पूछा और कहा कि आपका मेडिकल कराना है लेकिन शराबी अधिकारी मौके से बहाना बनाकर निकल गए।
दूसरा मामला पड़रिया माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला का है जहां शराब के नशे में बीआरसी द्वारा अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया जिसके बाद स्कूल में पदस्थ प्राचार्य द्वारा पंचनामा तैयार कर उच्च अधिकारी के लिए प्रस्तुत किया गया हइसके पहले भी बक्सवाहा विकासखंड के निमानी और रईयन स्कूलों के प्राचार्य की शिकायत शराब के नशे में होने के कारण की गई थी ।

आर पी लखेर डी पी सी अधिकारी का कहना है कि आपके द्वारा ये मामला संज्ञान में आया है जल्द ही इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगर में मांगों को लेकर सफाई कर्मी हुए लामबंद अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू     |     रायसेन जिले के सलामतपुर में ब्लाक कांग्रेस की हुई महत्वपूर्ण बैठक     |         |     एनएच 45 पर स्थित ग्राम कोड़ा जमुनिया में लापरवाही पूर्वक चलाने से मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा 2 घायल     |     भोपाल मार्ग चौपड़ा के पास गिट्टी पर बाइक फिसल जाने की वजह से महिला घायल,अस्पताल में चल रहा उपचार     |     यादव समाज यदुवंशी संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फर्जी मामला दर्ज होने के विरोध में दिया ज्ञापन     |     गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ की कामना के साथ भक्तों ने दी बप्पा को विदाई     |     बीना नदी में दो बच्चो की डूबने से दर्दनाक मौत     |     FB पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी को चंद घंटो में गिरफ्तार कर भेजा जेल     |     सदालतपुर हाइवे पर बनी चक्काजाम भी स्थिति,SDM ने संभाली स्थिति     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811