ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा की सड़क फिर हुई रक्त रंजित,अज्ञात वाहन की टक्कर से वाइक सवार दो की मौत एक गंभीर
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है अज्ञात वाहन वाइक सवारों को रौंदते हुए फरार हो गया दर्दनाक हादसे में वाइक सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक कि हालत गंभीर है।
चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन से मिली जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस वन में अंबेडकर चोक के समीप मंगलवार की रात्रि पौने नो बजे उस समय हुआ जब वाइक क्रमांक सीजी 04 के 7792 पर सवार तीनों श्रमिक मनीराम प्रजापति निवासी सिलतरा राजेश प्रजापति ओर उनका एक अन्य साथी मांढर से सिलतरा की तरफ आ रहे थे तभी अंबेडकर चोक के समीप उन्हें तेज रफ्तार वाहन ने अपनी चपेट में लिया और फरार हो गया घटना की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुचे ओर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही आरक्षक यूसुफ खान व अन्य पुलिस जवान मौके पर पहुचे ओर सर्वप्रथम गंभीर रूप से घायल राजेश प्रजापति को उपचारार्थ धरसीवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया।
दो की मौके पर ही मौत
इस दर्दनाक हादसे में वाइक सवार मनीराम प्रजापति ओर उसके एक साथी की मौके पर ही मौत हो गई दोनो मृतको के शव धरसीवा चीर घर भेज दिए गए जहां कल पोस्ट मार्डम होगा ।