– नपा उपाध्यक्ष पति रामजी व्यास की किस्मत अच्छी थी, नहीं तो थप्पड़ मार देती पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा
– नपाध्यक्ष का वीडियो हुआ वायरल
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है,जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुरी गायत्री शर्मा भाजपा के जिला अध्यक्ष राजू बाथम से कह रही है कि रामजी व्यास की किस्मत अच्छी थी, नहीं तो मैं उसमें थप्पड़ मार देती।
यह वीडियो उस समय का है जब गायत्री शर्मा पार्षद और यशोधरा राजे सिंधिया समर्थक नेताओं के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम के पास पहुंची थी।
दरअसल, सोमवार को नगर पालिका शिवपुरी में नवनिर्वाचित परिषद का प्रथम सम्मेलन था ।इस परिषद में बडा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ कि सम्मेलन के एक दिन पूर्व ही सांसद केपी यादव ने नगर पालिका शिवपुरी में अपने प्रतिनिधि नपा उपाध्यक्ष के पति रामजी व्यास को बना दिया। इससे पूर्व हेमंत ओझा इस पद पर थे।
रामजी व्यास के सांसद प्रतिनिधि बनने के कारण उन्हें परिषद के सम्मेलन में प्रवेश देना पडा। अन्यथा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने हिदायत दी हुई है कि पार्षद पति पालिका की किसी भी कार्यवाही में भागीदारी नहीं करेंगे।अब मामला तूल पकड गया। इस बात का विरोध करने के लिए सम्मेलन के बाद गायत्री शर्मा के साथ भाजपा के पार्षद और राजे समर्थक नेता भाजपा के जिला अध्यक्ष राजू बाथम के पास गए।तभी गायत्री ने शिकायत के तल्ख लहजे में उपाध्यक्ष सरोज व्यास के पति रामजी व्यास को चांटा मारने की बात कही है। कुल मिलाकर शहर की विकास को छोड़कर भाजपा में अंदरूनी कलह जारी है।
इस बाबत नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का कहना है कि कि वे सभा में बिना कोई सूचना दिए आकार बैठ गए और अनर्गल हस्तक्षेप करने लगे।उन्होंने मुझे नहीं बताया कि उन्हें सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है। वे गुंडागर्दी कर रहे थे। बाद में इसकी शिकायत हमारे जिला अध्यक्ष से की तब मैंने कहा यदि मुझे क्रोध आ जाता तो में थप्पड़ मार देती।
इधर नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज व्यास के पति एवं सांसद केपी यादव के पालिका प्रतिनिधि रामजी व्यास का कहना है कि मैं पार्टी का 10 साल से सदस्य हूं। मैं परिषद की बैठक में क्षेत्रीय सांसद प्रतिनिधि की हैसियत से गया था,अनाधिकृति नहीं गया था।बाद में लोग भाजपा जिला अध्यक्ष के पास गए और एक ज्ञापन दिया।लेकिन अध्यक्ष गायत्री जी ने जो मेरे लिए कहा,वह कतई उचित नहीं था।यह सब नगर की जनता देख रही है। ऐसे नगर पालिका नहीं चल पाएगी।