Let’s travel together.

देवरी नगर परिषद चुनाव:दोनों राजनैतिक दलों के बड़े दिग्गज नेताओं ने संभाली प्रचार की कमान

0 30

- Advertisement -

आप प्रत्याशी भी अपने पक्ष में बना रहे माहाैल
शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन। जिले की नवगठित देवरी नगर परिषद के लिए 27 सितंबर को मतदान होना है। यहां के 15 वार्डों में 60 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जो पार्षद बनने के लिए घर-घर जाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए है। वहीं भाजपा और कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं ने भी प्रत्याशियों को जीत दिलाने की कमान संभाल रखी है, जो अपने स्तर पर प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करवाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा

भाजपा संगठन ने जिलेभर के पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी देकर देवरी भेजा है। जहां एक और भाजपा से जिला संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सिलवानी के वर्तमान विधायक ठाकुर रामपाल सिंह पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार कई बड़े नेताओं ने प्रत्याशियों को पार्षद बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं वही आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी संदीप पाठक संदीप सिसोदिया उनके साथ संगठन प्रभारी और बड़े नेता भी चुनाव प्रचार करने देवरी आएंगे ।भाजपा कांग्रेस से ऊब चुके के लोग आम आदमी पार्टी की तरफ अपना मत देकर पार्षदों को जिताएंगे ।इधर कांग्रेसी इधर कांग्रेस की तरफ से जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल उदयपुरा बरेली के कांग्रेसी विधायक देवेंद्र पटेल गडर वास, रायसेन नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास शर्मा रूपेश पवार भी देवरी नगर परिषद का चुनाव प्रचार करने आएंगे।


एक वार्ड में दो-दो पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।जो दिन रात कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे है। साथ ही वार्ड के ऐसे वरिष्ठ लोगों से मिल रहे हैं, जिनकी बात वार्ड के लोग मानते है। इसके अलावा सिलवानी विधायक व पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत जिला संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार भी यहां पर आकर कई बार भाजपा के बूथ प्रभारियों की बैठक ले चुके हैं ।और उन्हें घर-घर से वोटरों को निकालने के साथ ही अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए प्रेरित कर चुके हैं। नगर परिषद देवरी के चुनाव में पार्षद का चुनाव लड़ने वाले कई प्रत्याशी अध्यक्ष पद के दावेदार भी है। ऐसी स्थिति में वे चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है ।


घर-घर वोटर पर्ची पहुंचाने का काम शुरू….
नव गठित देवरी नगर परिषद में 15 वार्ड बनाए गए है, जिनमें 12890 मतदाता है, जो इन वार्डों से चुनाव लड़ रहे 60 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे । इन मतदाताओं को उनकी वोटर पर्ची घर-घर पहुंचाने का काम भी प्रशासन द्वारा प्रारंभ कर दिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद खान ने बताया कि देवरी नगर परिषद के 15 वार्डों में होने वाले चुनाव के लिए 18 मतदान केंद्र बनाए गए है। यहां पर मतदान करवाने के लिए 72 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा रिजर्व दल भी रखा गया है।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए होंगे तगड़े इंतजाम....
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहेगा । 27 सितंबर को होने वाले मतदान के लिए 26 सितंबर को मतदान सामग्री का वितरण होगा । यह दल 26 की शाम को ही मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे । ईव्हीएम से मतदान कराया जाएगा । मतगणना 30 सितंबर को होगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ग्राम गुलगांव में कलेक्टर के निर्देश की की आबकारी पुलिस ने की कार्रवाई,अवैध शराब को किया जप्त     |     66 बुजुर्गों को कामाख्या शक्ति पीठ असम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के लिए हारफ़ूलों से स्वागत कर किया रवाना     |     एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला:उज्जैन में नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सां     |     खेलो एम पी यूथ गेम्स की मशाल रैली सम्पन्न     |     गांव में शराब बंद करने वनगवा की महिलाओं ने सड़क पर आकर जताया विरोध     |     स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर चौधरी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने किया प्रबुद्ध जन नागरिकों का शाल श्रीफल के साथ सम्मान     |     पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व पहुंचे राहुल गांधी की सभा में 5000 से अधिक कार्यकर्ता     |     दिवंगत पुलिसकर्मी के परिवारजनों की मदद के लिए आगे आया एसबीआई     |     सवारियां मना करती रहीं लेकिन शराब के नशे मेें धुत्त ड्रायवर ने पलटा दिया ऑटो, पांच घायल     |     TODAY:: राशिफल रविवार 01 अक्टूबर 2023     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811