Let’s travel together.

गूंज रहे भगवान गणेश के जयकारे पंडालों में उमड़ रही भक्तों की भीड़

0 107

अभिषेक असाटी बक्सवाहा

एक साल इंतजार के बाद बो घड़ी आ ही गई जब बब्बा हमारे साथ हैं, बुधवार को नगर बक्सवाहा में घर घर व पंडालों में गणपति बब्बा जश्न के साथ विराजमान हुए बब्बा 10 दिन अपने भक्तों के साथ रुकेंगे और अपना प्यार आशीर्वाद बाटेंगे।

बीते कुछ सालों से कोरोना के चलते गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में सामूहिक आयोजनों पर प्रतिबंध रहा जिससे गणेश पूजा कार्यक्रम घरों तक ही सीमित रहे लेकिन, इस बार भक्त दुगुने उत्साह के साथ गणेश चतुर्थी पर्व का उत्सव मना रहे हैं बुधवार को पंडालों व घरों में सुबह से ही गणपति जी की विशेष पूजा अर्चना की गई नगर में जगह-जगह लगे पंडालों में मंत्र उच्चारण के साथ गणपति की मूर्ति स्थापित की गई हाथों में लड्डू सिर पर मुकुट धारण किए हुए लंबोदर 9 सितंबर तक चमकते दमकते पंडालों में बिराजेगे ,गणेश जी के जयकारों, भजन कीर्तनो के साथ श्रद्धालु झूम उठे।
*पंडालों में हो रहे भव्य कार्यक्रम*
नगर में जगह-जगह ब्राजे भगवान श्री गजानन के पंडालों में भक्तों द्वारा संध्याकालीन में संगीतमय आरती के पश्चात कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं नगर में मेन बस स्टैंड, बुधवारा बाजार, हरिजन बस्ती, वेर का चांदा, झदा मोहल्ला, पाठकार मोहल्ला के साथ-साथ नगर में अपने अपने घरों में छोटी-छोटी भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान है संध्याकालीन में भगवान के दर्शन के लिए नगर के साथ-साथ क्षेत्र के श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आती है और धर्म लाभ अर्जित करते हैं गजानन पंडालों में रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है जो लोगों को आकर्षित कर रही हैं।
नगर में संध्याकालीन के समय भक्तों की देखरेख के लिए पुलिस व्यवस्था मैं पूर्ण सहयोग कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कृषक सेवा सहकारी समिति में एक पेड मां के नाम अभियान     |     कुछ अलग अंदाज में निकली एचपी स्कूल की झांकी     |     करंट लगने से 13 साल के किशोर की मौत,पटेल नगर इलाके में हुआ हादसा मौत     |     प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था  दीवानगंज में किया गया पौधारोपण     |     TODAY :: राशिफल बुधवार 18 सितम्बर 2024     |     पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव     |     बक्सवाहा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान विश्वकर्मा पूजन उत्सव     |     अनन्त चतुर्दशी पर हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन     |     जागरूकता ही रोक सकती है रैगिंग,सांची विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान     |     थानेदार आदिवासी से बोला ,चल वे सबके पैर छूकर माफी माँग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811