Let’s travel together.

शुरू हुआ दिगंबर जैन समाज का दसलक्षण पर्व, इसे पर्यूषण पर्व भी कहते हैं

0 88

श्री 1008 पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन चैत्यालय सिलवानी में की गई विशेष सजावट, 10 दिनों तक होगा शांति अभिषेक एवं दसलक्षण पूजा

रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन

जैन धर्म के पर्वाधिराज पर्युषण पर्व अथवा दशलक्षण पर्व बुधवार 31 अगस्त से प्रारंभ हो गए हैं को लेकर नगर में स्थित समवशरण जिनालय जैन चैत्यालय मंदिर में साज सजावट व तैयारियां की गई ।

इस दौरान उपवास और मंदिरों में पूजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर में प्रात: श्रीजी का अभिषेक, नित्य नियम पूजन एवं दशलक्षण धर्म की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। दशलक्षण पर्व का जैन धर्म में बहुत महत्व है इसे पर्यूषण पर्व भी कहते हैं.

इस दौरान जैन धर्मावलंबी व्रत रखते हैं और सख्त नियमों का पालन करते हैं. वैसे यह पर्व भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी से शुरू होता है, लेकिन 10 दिनों के दौरान एक तिथि के क्षय के कारण यह एक दिन पहले चतुर्थी तिथि से ही शुरू हो गया है. इसके पीछे वजह है कि दसलक्षण पर्व 9 दिन का नहीं हो सकता है, जबकि तिथि बढ़ने की स्थिति में यह 11 दिन का हो सकता है. दसलक्षण पर्व अनंत चतुर्दशी तक चलेगा.

दसलक्षण पर्व में कठिन नियमों का करते हैं पालन

भगवान महावीर के अनुयायी दिगंबर जैन समाज के लोग इस दौरान कठिन व्रत रखते हैं और ज्‍यादा से ज्‍यादा समय 24 तीर्थंकरों (भगवान) की पूजा-आराधना में लगाते हैं. कुछ लोग केवल निराजल 10 दिन उपवास करते हैं. वहीं कुछ लोग दिन में एक बार भोजन करके दसलक्षण पर्व के व्रत करते हैं. इस दौरान बेहद शुद्ध और सात्विक भोजन ही लिया जाता है.

10 दिनों का है खास महत्व

जैन धर्म के अनुसार पर्युषण या दसलक्षण पर्व आत्‍मा की शुद्धि का पर्व होता है. ताकि व्‍यक्ति जन्म -मरण के चक्र से मुक्ति पा सके. इसलिए इन 10 दिनों में व्रत करने के साथ-साथ दस नियमों का पालन भी किया जाता है. दसलक्षण पर्व का हर दिन क्रमश: उत्‍तम क्षमा, उत्‍तम मार्दव, उत्‍तम आर्जव, उत्‍तम शौच, उत्‍तम सत्‍य, उत्‍तम संयम, उत्‍तम तप, उत्‍तम त्‍याग, उत्‍तम आकिंचन एवं उत्‍तम ब्रह्मचर्य को समर्पित है. ताकि इन सभी को अपनापर व्‍यक्ति क्रोध, लालच, मोह-माया, ईर्ष्या, असंयम आदि विकारों से मुक्त होकर मोक्ष प्राप्ति के मार्ग पर चल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शारदा प्रसाद वने पिछड़ावर्ग उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष     |     श्रम कल्याण एवं कौशल उन्नयन केंद्र सतलापुर में मनाई गई विश्वकर्मा भगवान पूजन     |     शिक्षा मंत्री द्वारा दिए अतिथि शिक्षकों के बयान पर अतिथि शिक्षकों ने जाताया आक्रोश,मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन     |     कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकाली,ट्रेक्टर पर सवार होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट,ज्ञापन सोपा     |     सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले शासकीय कर्मचारी को तहसीलदार ने थमाया नोटिस,एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया     |     श्रुति धर्मेद्र जैन को वर्ष 2023 के प्राचार्य शंकर लक्ष्मण गोखले रजत पदक से किया सम्मानित     |     चर्चित बाबूलाल हत्या कांड में दामाद को मिली आजीवन कारावास की सजा     |     श्रीमती ममता शुक्ला की स्मृति में निःशुल्क त्वचा(स्किन) रोग जांच शिविर कल     |     प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल हुए शामिल     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 21 सितम्बर 2024     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811