31अगस्त से होगा दस दिवसीय गणेश उत्सव शुरू,मूर्तिकारों द्वारा अंतिम रूप में से सजाई जा रही भगवान गणेश की मूर्ति
8 से 10 फीट तक की रिद्धी सिद्धी के दाता भगवान लंबोदर की मूर्ति बनाई जा रही है।
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी और ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार छोटे आकार से लेकर 8 से 10 फीट तक की रिदधी सिद्धि के दाता भगवान लंबोदर की मूर्ति बनाई जा रही है। इस बार मूर्ति की ऊंचाई रखने के लिए पाबंदी नहीं रखी गई,।जिसकी वजह से इस बार मूर्तिकारों द्वारा बड़े आकार के गणपति बनाए जा रहे हैं। 31 अगस्त बुधवार से नगर और ग्रामीण क्षेत्रं भर में गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा। इस समय कारीगर गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप में सजा रहे हैं।
अंतिम रूप में सज रहे एक से बढ़कर एक गणपति बप्पा
31 अगस्त बुधवार गणेश चतुर्थी के दिन से घर -घर गणपति विराजमान हो जाएंगे।इसलिए मूर्तिकार भगवान गणपति की मूर्तियों को अंतिम रूप में सजा रहे हैं। 2 दिन के बाद गणपति विराजमान होंगे। मूर्तिकारों की मानें तो इस बार छोटे आकार से लेकर 8 से 10 फीट तक की मूर्तियां बनाई जा रही हैं।भगवान विनायक की मूर्ति को अब अंतिम रूप दे रहे हैं। ज्यादातर मूर्ति में रंग भरने का काम शुरू हो गया है। नगर के चार से पांच जगहों पर छोटे से लेकर बड़े आकर तक की गणेश मूर्ति कुछ दिन में ही दिखाई देंगी।
सिलवानी में भी होगी बप्पा की धूम
रायसेन शहर में बुधवार 31 अगस्त से 10 दिवसीय गणेशोत्सव की धूम रहेगी। नगर में तकरीबन 30 से अधिक जगहों पर भगवान गजानन के पण्डाल बनाकर मूर्तियों की पूरे विधान के साथ स्थापित की जाएंगीं।
31 अगस्त से मनेगा गणेश उत्सव
नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 31 अगस्त के दिन से गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा, लेकिन इससे पहले ही जिन स्थानों पर गणेश जी विराजमान होंगे उनकी झांकी लगाई जाएंगी।वहां पर भगवान गिरजा नन्दन गणेश की मूर्तिया पहुंचने लगती हैं।सोमवार-मंगलवार से मूर्तिकारों के यहां से मूर्ति ले जाना प्रारंभ हो जाएगा।
मिट्टी और पीओपी की बन रही गणेश मूर्ति…
नगर के मूर्तिकार मोतीलाल सोनी,जेकू साहू, तुलसीराम प्रजापति, ने बताया कि ज्यादातर कारीगर अपने हाथों से मूर्ति बनाते हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जो गणेश जी की मूर्ति बनाने के लिए सांचे का प्रयोग करते हैं। हाथों से बनाने वाले कारीगर मिट्टी और कांस का प्रयोग करते हैं। वहीं प्लास्टिक ऑफ पेरिस से भी कई स्थानों पर आकर्षक मूर्तियां बनाई जाती हैं। कोरोना महामारी की पाबंदी हटने के बाद अब गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।