(सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट)
भोपाल।भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्र मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था इस दिन विधि-विधान से भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा की जाती है और व्रत भी रखा जाता है धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन व्रत रखने से सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं।
शहर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी जोर शोर से चल रही है शहर के इस्कॉन मंदिर ,बिरला मंदिर ,श्री जी मंदिर ,कृष्ण प्रणामी मंदिर ,गुफा मंदिर सहित सभी के मंदिरों में जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा है कोरोना के चलते पिछले बार लोगों को मंदिरों में भीड़ लगाना मना था अतःलोग घरों में ही जन्माष्टमी मनाई पर इस बार सभी मंदिरों में जन्माष्टमी का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा पाराशर परिवार के बाल गोपाल आयांश को उनके माता पिता तृप्ति तथा अभिषेक पाराशर ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए श्रीकृष्ण के बाल रूप में तैयार किया गया है