पुलिस का जनहित में बेहतरीन अभियान
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
साइबर ठगी के अपराधों को रोकने राजधानी के आसपास ग्रामीण अंचलों में इन दिनों रायपुर पुलिस का बेहतरीन जन जागरूकता अभियान चल रहा है गांव गांव में जाकर ग्रामीणो ओर स्कूली बच्चों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम कीर्तन राठौर नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रत्ना सिंह के पर्यवेक्षण में आमानाका टीआई संतराम सोनी ने थाना क्षेत्र के शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला महोबा बाजार, सीपीएस स्कूल महर्षि विद्या मंदिर टाटीबंध और छत्तीसगढ़ आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय तेंदुआ में रायपुर पुलिस की “सुनो रायपुर” कार्यक्रम “बी अलर्ट बी सेफ ” अंतर्गत साइबर जागरूकता कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम में उपनिरीक्षक श्री राणा सिंह ठाकुर सर सहायक उप निरीक्षक वीर सिंह राज और आरक्षक भारतेंद्र साहू द्वारा साइबर ठगी और उससे बचने के उपाय पर लोगों को जागरूक किया गया उक्त कार्यक्रम में आमानाका थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरेश मिश्रा ,प्रधान आरक्षक संजय सिंह आरक्षक शेख आदिल और दीपक पांडे सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।