आधा दर्जन लंहगी मंडलियो ने लिया भाग,कलाकारो का किया सम्मांन, बांटे पुरूस्कार
सी एल गौर
रायसेन। गुरूवार को जिला मुख्या लय स्थित माता मंदिर चौराहा के पास श्री हिन्दुं उत्सव समिति के तत्ववधान में भुजारिया मिलन समारोह एवं विशाल लंहगी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला मुख्यानलय सहित आसपास के आधा दर्जन गांव की लंहगी मंडलियो ने भाग लिया एवं उत्कृुष्टा लंहगी का प्रदर्शन करते हुए दर्शको का मनमोह लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमो में नरापुरा, सालेरा, सुण्डन, अमरावद आदि टीमो ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठं भाजपा नेता मुदित शेजवार, हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष पतिराम प्रजापति, समाजसेवी महेश श्रीवास्तवव, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार यादव,जमना सेन,ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, राजेन्द्रे सिंह राठौर, अशोक सोनी, अनिल चौरसिया सहित अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। लंहगी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली लंहगी मंडलियो के अध्य क्षो का श्री हिन्दु उत्सच समिति की ओर से स्वागत करते हुए सम्मा्न किया गया एवं शील्डा प्रदान की गई।
कार्यक्रम में विचार वयक्त करते हुए भाजपा नेता मुदित शेजवार ने कहा कि आज खुशी का विषय है कि आधुनिक दोर में हमारी प्रचानी कला संस्कृडति चल रही है लंहगी प्रतियोगता में भाग लेने वाले सभी कलाकारो का स्वागत करते हुए उन्हे बधाई दी उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम गांव में होते रहते है पंरतु शहर में भी होते रहना चाहिए यह हमारी प्राचनी संस्कृएति है इसे आगे बढ़ाना है।
कार्यक्रम में हिउस अध्ययक्ष पतिराम प्रजापति,संतोष साहू, मूलचंद कुशवाहा, राधेश्याम सराठे, विजय लोहट, राहुल कर्ण, संजीव शर्मा, मनोज यादव, अरूण महाराज, सूर्या सेन, गिरजेश कुमार सहित हिन्दु उत्साव समिति के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में दर्शक एवं पत्रकार मौजूद रहे।